रांची, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Jharkhand में क्षत्रिय समाज को एकजुट करने के उद्देश्य से क्षत्रिय गौरव Jharkhand प्रदेश की ओर से 22 फरवरी 2026 को रांची में प्रदेश स्तरीय महारैली का आयोजन किया जाएगा. जिसमें राज्यभर से हजारों की संख्या में क्षत्रिय समाज के लोग शामिल होंगे. यह जानकारी क्षत्रिय गौरव Jharkhand प्रदेश संयोजक प्रवीण सिंह ने शुक्रवार को प्रेस क्लब रांची में आयोजित प्रेस वार्ता में दी.
उन्होंने कहा कि आज क्षत्रिय समाज अनेक समस्याओं से जूझ रहे हैं. इसका समाधान इस मंच के माध्यम से सामूहिक प्रयासों से किया जाएगा. आगामी 22 फरवरी को आयोजित महारैली क्षत्रिय समाज के लिए ऐतिहासिक सिद्ध होगी.
रैली के जरिए समाज को एक नई दिशा और दशा दी जाएगी. इसके अलावे सरकार से क्षत्रिय समुदाय जल्द, स्वर्ण आयोग गठन करने की भी मांग करेगा. ताकि समुदाय का समग्र विकास हो सके. उन्होंने कहा कि इस रैली के माध्यम से समाज की एकजुटता को सशक्त बनाने की रणनीति तय की जा रही है. इस रैली की तैयारियों को लेकर, जिलावार लोगों से संपर्क स्थापित कर लोगों को जोडने का कार्य जारी है. सभी सदस्यों के साथ जिला स्तरीय बैठकों का आयोजन किया जा रहा है.
प्रवीण सिंह ने कहा कि क्षत्रिय समाज अनेक जातियों और उपजातियों से मिलकर बना है. इसलिए क्षत्रिय गौरव मंच, Jharkhand के विभिन्न जिलों में जाकर समाज के बीच समरसता और संगठन की भावना को मजबूत करेगा. क्षत्रिय समाज के उत्थान को लेकर भविष्य की कार्य योजनाओं पर व्यापक विचार-विमर्श किया जाएगा.
इस अवसर पर चंद्रगुप्त सिंह, राजू सिंह, लाल प्रेम प्रकाश नाथ शाहदेव, सत्यनारायण सिंह, सुधीर सिंह सहित अन्य मौजूद थे.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like

Bihar Election 2025: मगध की 26 सीटें एनडीए के लिए इस बार भी चुनौती... बदली रणनीति में अटकी उम्मीद

उत्तर प्रदेश में समलैंगिक संबंधों के बीच हुई घिनौनी घटना

मुशर्रफ ने US को सौंप दिए थे पाकिस्तान के परमाणु बम... पूर्व CIA अधिकारी का सनसनीखेज खुलासा, सऊदी ने AQ खान को बचाया

हत्या, उगाही, अवैध हथियार... हरियाणा का कुख्यात गैंगस्टर लाखविंदर अमेरिका में गिरफ्तार, भेजा जा रहा भारत

छठ पर्व को लेकर राजधानी रांची में सजे बाजार, पूजन सामग्री की बिक्री शुरू




