अगली ख़बर
Newszop

मध्य प्रदेश खनन क्षेत्र सुधारों में बना अग्रणी राज्य

Send Push

– खान मंत्रालय ने राज्य खनन तत्परता सूचकांक और राज्य रैंकिंग की जारी

भोपाल, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh ने एक बार फिर खनन क्षेत्र में अपनी नेतृत्व क्षमता को सिद्ध करते हुए देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया. केन्द्रीय खान मंत्रालय द्वारा गुरुवार को राज्य खनन तत्परता सूचकांक और राज्य रैंकिंग जारी की गई है. यह उपलब्धि Chief Minister डॉ. मोहन यादव के दूरदर्शी नेतृत्व और खनन क्षेत्र को उत्तरदायी एवं औद्योगिक विकास का केन्द्र बनाने की उनकी प्राथमिकता का परिणाम है. राज्य सरकार द्वारा खनन क्षेत्र में किये गये सुधार, आधुनिकीकरण और सतत विकास के प्रयासों की बड़ी सफलता को दर्शाती है.

केन्द्रीय खान मंत्रालय द्वारा जारी रैंकिंग के अनुसार, एसएमआरआई के अंतर्गत राज्यों को उनके खनिज भण्डार के आधार पर तीन श्रेणियों में वर्गीकृत किया गया है. श्रेणी-ए में शीर्ष तीन स्थान प्राप्त करने वाले राज्यों में Madhya Pradesh, Rajasthan और Gujarat शामिल हैं. श्रेणी-बी में गोवा, Uttar Pradesh और Assam शीर्ष तीन स्थान पर है और श्रेणी-सी में Punjab, उत्तराखण्ड और त्रिपुरा शीर्ष तीन स्थान पर है.

उल्लेखनीय है कि Madhya Pradesh खनिज नीलामी के क्षेत्र में देश में अग्रणी राज्य बनकर उभरा है. Chief Minister डॉ. यादव के नेतृत्व में राज्य ने बड़े पैमाने पर खनिज ब्लॉकों की नीलामी कर देश में पहला स्थान प्राप्त किया था. हाल ही में क्रिटिकल मिनरल्स की नीलामी में केंद्र सरकार की नीति को लागू करने में Madhya Pradesh ने देश का पहला राज्य बनने का गौरव भी हासिल किया है. खनिज ब्लॉकों की सर्वाधिक नीलामी के लिए Madhya Pradesh को भारत सरकार ने सम्मानित भी किया है.

Chief Minister डॉ यादव ने कहा कि Madhya Pradesh खनन और खनिज संसाधनों के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण केन्द्र के रूप में उभरा है. खनिजों की प्रचुरता और राज्य सरकार की निवेश अनुकूल नीतियों के कारण Madhya Pradesh देश की औद्योगिक प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. खनन क्षेत्र में प्रदेश की उपलब्धियों से राज्य की अर्थव्यवस्था मजबूत हो रही है.

गौरतलब है कि केन्द्रीय खान मंत्रालय द्वारा खनन क्षेत्र में राज्य स्तर पर सुधारों को प्रोत्साहित करने के लिये राज्य खनन तत्परता सूचकांक और राज्य रैंकिंग जारी की गई है. सूचकांक जारी करने की घोषणा केन्द्रीय बजट 2025-26 में की गई थी. राज्यों के खनन क्षेत्र में तैयारियों और प्रदर्शन का मूल्यांकन किया गया है. इसमें नीलामी, खनन पट्टों का शीघ्र संचालन, अन्वेषण और सतत खनन जैसे प्रमुख मानकों के आधार पर राज्य रैंकिंग निर्धारित की गयी है.

——————–

(Udaipur Kiran) तोमर

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें