जबलपुर, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जिले के पाटन थाना क्षेत्र के ग्वारी गांव में शुक्रवार को मक्का तोड़ने गए मजदूरों से भरा एक लोडिंग पिकअप वाहन खेत के ऊपर से गुजर रही 11 केवी हाईटेंशन बिजली लाइन की चपेट में आ गया. जिसमें पिकअप चालक की झुलसने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन महिलाओं समेत सात मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सभी मजदूर मंडला जिले के सिवनी ग्राम से मक्का तोडऩे के लिए ग्वारी गांव आए थे. मजदूरी के लिए जाते समय यह लोडिंग पिकअप वाहन ग्वारी गांव के पास हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आ गया, जिससे वाहन में करंट फैल गया. जिसमें कि मृतक का नाम रोशन लडिया, निवासी डूडी पाटन बताया जा रहा है. सभी झुलसे हुए मजदूरों को तत्काल स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जबलपुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
उल्लेखनीय है कि हादसे के बाद बिजली विभाग की घोर लापरवाही एक बार फिर उजागर हुई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि 11 केवी की हाईटेंशन लाइन काफी नीचे झूल रही थी, जिसकी शिकायत पहले भी की गई थी. इसके बावजूद विभाग ने इसे ठीक नहीं कराया. पाटन पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक
You may also like
India vs Australia Series 2025- रोहित शर्मा को नंबर-1 बनने के लिए महज लगाने हैं 8 छक्के, जानिए पूरी डिटेल्स
Sports News- ODI में इन बल्लेबाजों ने सबसे कम गेंदों में मारे हैं शतक, जानिए पूरी डिटेल्स
भूरे भालुओं की बढ़ती आबादी पर अंकुश लगाने के लिए स्लोवेनियाई लोगों ने सरकार से किया अनुरोध
Sports News- किंग कोहली ने वनडे में कितने हजार बनाए हैं, आइए जानते हैं पूरी डिटेल्स
IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे इतिहास में 5 सबसे बड़ी पारियां, रोहित दोहरा शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज