गुवाहाटी, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Assam के Chief Minister डॉ हिमंत बिस्व सरमा ने आज कहा है कि एक सुरक्षित Assam सबसे ज़रूरी है. आज Assam में कानून और व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा करने के लिए Chief Minister ने रात के समय राज्य के वरिष्ठ एसएसपी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए एक ज़रूरी बैठक की. उन्होंने यह पक्का करने के लिए निर्देश दिए कि हर कीमत पर कानून का राज हो.
Chief Minister ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा है कि मैं यह साफ़ कर देना चाहता हूं कि कानून के बाहर जाकर Assam को बंधक बनाने की इजाजत नहीं है.
डॉ. सरमा ने कहा है कि मैंने Assam के पुलिस महानिदेशक को तथाकथित लाचित सेना पर सख्ती से रोक लगाने का निर्देश दिया है. कानून और व्यवस्था बिना किसी समझौते के बनी रहेगी.
Chief Minister ने कहा है कि मैं आज रात Assam पुलिस के सभी एसएसपी के साथ स्वयं स्थिति की समीक्षा की है.
उल्लेखनीय है कि Chief Minister की टिप्पणी आज गुवाहाटी में एक के अपहरण की कोशिश को पुलिस द्वारा नाकाम करते हुए अपहरण में शामिल बीर लाचित सेना आठ सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद आया है. इस अपहरण कांड को लेकर राज्य में सनसनी व्याप्त है.
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
You may also like

भारत में कारों का बदलता ट्रेंड, हैचबैक की जगह अब SUV बनीं खरीदारों की पहली पसंद

'कांतारा चैप्टर 1' की OTT रिलीज डेट आई सामने, मगर एक ट्विस्ट के साथ, जानिए घर बैठे कब और कहां देख सकेंगे फिल्म

मप्र में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यकम आज से

इस्तांबुल में पाकिस्तान-अफगानिस्तान वार्ता का तीसरा दिन, नहीं हो सकी प्रगति

सुलतानपुर में पुलिस-बदमाशों में मुठभेड़, तीन घायल सहित पांच गिरफ्तार




