रांची, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । विधायक अरूप चटर्जी ने गैर सरकारी संकल्प के तहत गुरुवार को सदन में कहा कि गरीब परिवारों के बच्चों को शिक्षा के अधिकार के तहत 25 प्रतिशत सीटों में नामांकन कराए। उन्होंने कहा कि व्यवहार में यह आसान नहीं है।
विधायक ने बताया कि जब भी कोई बीपीएल कार्डधारी अपने बच्चों को स्कूल में दाखिला कराने जाता है तो उसे वार्षिक आय प्रमाण पत्र दिखाने को कहा जाता है। नियम के अनुसार, सालाना आय 72 हजार रुपये से कम होनी चाहिए, मौजूदा परिस्थितियों में अधिकांश परिवारों की आय इस सीमा से थोड़ी अधिक होती है। ऐसे में वास्तविक बीपीएल परिवार भी लाभ से वंचित हो रहे हैं। इसलिए इस आय सीमा को बढ़ाया जाना जरूरी है।
मामले में जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि बीपीएल श्रेणी में दाखिले की आय सीमा 2016 के आर्थिक सूचकांक के आधार पर तय की गई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार इस पर गंभीरता से विचार करेगी और कोशिश रहेगी कि अगली विधानसभा सत्र से पहले छात्रों को इसका लाभ मिल सके। इसके लिए अलग–अलग राज्यों में बीपीएल संबंधित कार्डधारी संबंधित विषयों पर ध्यान देकर फैसला लिया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
टोक्यो: पीएम मोदी से मिलकर गदगद हुए जापानी, बोले 'भावनाओं को टूटी-फूटी हिंदी में व्यक्त करना मुश्किल'
पीएम मोदी ने मेजर ध्यानचंद को उनकी जयंती पर किया नमन, 'राष्ट्रीय खेल दिवस' की दी शुभकामनाएं
Petrol Diesel Price: 29 अगस्त को क्या हैं राजस्थान में पेट्रोल डीजल का भाव, मिलेगा इस रेट में
'दुर्योधन' के घर पहुंचे बाबा बागेश्वर, सफेद कुर्ता पहन रेंज रोवर से उतरे, पैरों में खड़ाऊ संग दिखे चांदी के कड़े
एक बार इस पेड़ की जड़ को टांग दो घर के मैन डोर पर खुद खींची चली आएंगी मां लक्ष्मी आपके द्वार जानें बांधने का सही तरीका`