Next Story
Newszop

मनाई गई भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि

Send Push

भागलपुर, 27 मई . भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि पर मंगलवार को भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा के निवास स्थित कांग्रेस के कैम्प कार्यालय में एक स्मृति समारोह का आयोजन कर राष्ट्र के प्रति उनके योगदान को याद किया गया. इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेसजनों ने उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि और अपनी श्रद्धा निवेदित किया.

इस अवसर पर विधायक श्री शर्मा ने कहा कि पं० नेहरू ने भारत की आजादी में तकरीबन 18 बर्षों तक जेल में रहकर अंग्रेजी हुकूमत की यातनाओं को झेला. पं० नेहरू ने आजादी के बाद आधुनिक भारत के निर्माण की आधारशिला रखी. उन्होने आई आई टी, आन्तरिक्ष अनुसंधान केन्द्र, एम्स, सार्वजनिक उपक्रमों की स्थापना के साथ शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भारत की प्रगति का मार्ग प्रशस्त किया. पं० नेहरू उच्च कोटि के इतिहासकार और लेखक थे. इनकी लिखी किताबें अभी भी दुनियाँ के दर्जनों विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम में शामिल है. यह देश का दुर्भाग्य है कि आज सत्ता में बैठे लोग उनके योगदान को गलत ढंग से व्याख्या कर नई पीढ़ी को दिग्भ्रमित करने का प्रयास कर रहे है. राष्ट्र के प्रति उनके बलिदान और योगदान को कभी विस्मृत नहीं किया जा सकेगा तथा यह देश की नई पीढ़ी को सतत् देश सेवा के लिए प्रेरित करता रहेगा.

—————

/ बिजय शंकर

Loving Newspoint? Download the app now