कोलकाता, 03 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . West Bengal में दशहरा खत्म होते ही फिर से बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. गुरुवार को विजयादशमी की सुबह से ही राज्य के कई जिलों में बारिश शुरू हो गई थी. Saturday को भी ऐसा ही मौसम रहने वाला है. इस बीच, Jharkhand के तेनुघाट जलाशय से दामोदर वैली कॉरपोरेशन (डिवीसी) ने पानी छोड़ना शुरू कर दिया है, जिससे दक्षिण बंगाल के कई इलाकों में नए सिरे से जलजमाव और बाढ़ की आशंका गहराने लगी है.
इससे पहले दुर्गा पूजा से ठीक पहले लगातार हुई भारी बारिश और डिवीसी से छोड़े गए पानी के कारण राज्य के कई जिलों में बाढ़ आ चुकी थी. Chief Minister ममता बनर्जी ने उस बाढ़ के लिए डिवीसी को जिम्मेदार ठहराया था. अब दशहरा खत्म होते ही फिर उसी तरह की स्थिति बनने का खतरा पैदा हो गया है.
डिवीसी और प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक, गुरुवार शाम लगभग सात बजे Jharkhand के तेनुघाट जलाशय से करीब 21 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया. बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह तक जलाशय का जलस्तर 860 फुट तक पहुंच गया है, जो खतरे के निशान के बेहद करीब है. यही पानी पंंचेत तक पहुंच रहा है. देर रात तक मैथन और पंंचेत जलाशयों से भी 50 हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने की संभावना जताई गई है.
इधर, मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि निम्न दबाव के कारण एकादशी और द्वादशी के दिन भी बारिश होगी. ऐसे में लक्ष्मी पूजा से पहले ही दक्षिण बंगाल के विस्तृत क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति बनने का खतरा और बढ़ गया है. Jharkhand और Bihar में भी लगातार बारिश हो रही है, जिसका सीधा असर बंगाल के जिलों पर पड़ सकता है.
पिछली बार की तबाही अभी पूरी तरह से थमी भी नहीं थी कि दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के बीच नई आशंका खड़ी हो गई है. प्रशासन अलर्ट पर है, लेकिन स्थानीय लोगों में चिंता बनी हुई है कि डिवीसी से छोड़े गए पानी और लगातार बारिश के कारण कुछ लोगों को घर छोड़ना पड़ सकता है. राज्य सचिवालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पूरी स्थिति पर नजर रखी जा रही है. आधिकारिक छुट्टी के बावजूद सचिवालय से हालात पर निगरानी बनी हुई है. आपदा प्रबंधन विभाग को ऐसी स्थिति में तत्काल कदम उठाने के लिए तैयार रहने को कहा गया है.
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like
बरेली जा रहे समाजवादी पार्टी के डेलिगेशन को पुलिस ने मेरठ एक्सप्रेसवे पर रोका
Vaastu Shastra:आपको भी सुनाई दे या दिखाई दे यी चीजें तो समझले की होने वाला हैं कुछ अच्छा
न्यूयॉर्क के लिए होमलैंड सिक्योरिटी फंड में कटौती का फैसला ट्रंप ने पलटा
लिवर की खराबी का पक्का रामबाण उपाय` वो भी सिर्फ 15 दिनों में, जरूर पढ़े और शेयर करे
Perplexity Comet AI ब्राउजर के आगे Google Chrome लगेगा फीका! जानें 5 खास फीचर्स