लखनऊ, 07 नवम्बर (Udaipur Kiran) . अखिल Indian विद्यार्थी परिषद द्वारा शुक्रवार को लखनऊ के बक्शी तालाब स्थित एस.आर. ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन्स में राष्ट्र गौरव एवं Indian एकता के प्रतीक भारत के राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम्” की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर बंकिमचंद्र चटर्जी द्वारा रचित इस अमर गीत को 5 हज़ार से अधिक विद्यार्थियों ने एक साथ गाते हुए माँ भारती को नमन किया. कार्यक्रम में एस.आर. ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन्स के वाइस चेयरमैन पीयूष सिंह चौहान एवं अभाविप पूर्वी Uttar Pradesh क्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री घनश्याम शाही प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.
अखिल Indian विद्यार्थी परिषद, पूर्वी Uttar Pradesh क्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री घनश्याम शाही ने इस अवसर पर कहा,राष्ट्रीय एकात्मकता एवं गौरव का प्रतीक बंकिमचंद्र चटर्जी द्वारा रचित ‘वंदे मातरम्’ गीत हमें अपने उन्नयन काल से दिशा दिखाता आया है. आज विद्यार्थियों के इतने विशाल समूह द्वारा एक स्वर में इस गीत का गान इतिहास और वर्तमान दोनों में इसकी महत्ता को पुनः स्थापित करता है. इन विद्यार्थियों को देखकर विश्वास होता है कि भारत सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रहा है, जिसमें राष्ट्रीयता का भाव रखने वाले इन युवाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होगी.
एस.आर. ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन्स के वाइस चेयरमैन पीयूष सिंह चौहान ने कहा,आज का यह आयोजन केवल एक सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि भारत की आत्मा से जुड़ने का अवसर है. जब हजारों विद्यार्थी एक स्वर में ‘वंदे मातरम्’ गाते हैं, तो यह भाव केवल गीत का नहीं, बल्कि एक सशक्त और एकजुट भारत के संकल्प का प्रतीक बन जाता है. ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों में राष्ट्रभक्ति, अनुशासन और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना सशक्त होती है.”
(Udaipur Kiran) / बृजनंदन
You may also like

बिहार: राहुल गांधी ने भागलपुर में रेशम बुनकरों से की मुलाकात

बिहार चुनाव के पहले चरण में पुनर्मतदान की सिफारिश नहीं: चुनाव आयोग

रात कोˈ सोने से पहले खा लें लहसुन की 1 कली सुबह होगा ऐसा कमाल कि नहीं होगा यकीन﹒

बीएसएफ और आरपीएफ ने 30 लाख रुपए से ज्यादा सोने के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में दवाओं की कोई कमी नहीं : पंकज कुमार सिंह




