भोपाल, 18 मई . मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज (रविवार को) प्रातः 10 बजे नर्मदापुरम, समरधा में भोज नर्मदा द्वार का भूमि-पूजन करेंगे. मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज ही नीमच में स्थापित 10 मेगावॉट सौर ऊर्जा संयंत्र का लोकार्पण भी करेंगे. यह जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी मुकेश मोदी ने दी.
उन्होंने बताया, मुख्यमंत्री डॉ. यादव का कहना है कि प्रदेश की पहचान हमारे वीर शासकों से रही है. मध्य प्रदेश का गौरव रहे सम्राट विक्रमादित्य को आज भी न्यायप्रियता, पराक्रम और लोक कल्याण के लिये जाना जाता है. वहीं राजा भोज को महान शिक्षक और योद्धा के रूप में याद किया जाता है. ऐसे में हमारी सरकार ने तय किया है कि हमारे गौरवशाली अतीत को दुनिया के सामने लाने की आवश्यकता है. इसलिए राजधानी भोपाल के प्रमुख मार्गों पर राजा भोज, विक्रमादित्य जैसे महापुरूषों के नाम से द्वार बनाये जायेंगे, जिससे भोपाल और मध्य प्रदेश का गौरवशाली इतिहास हमें पुन: उसी दौर में ले जाये, जिससे मध्य प्रदेश और देश गौरवान्वित हुआ. इससे राजधानी भोपाल को नया स्वरूप भी मिलेगा.
तोमर
You may also like
कितना कमाती है पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाली ज्योति मल्होत्रा
भारत ने बांग्लादेश से आने वाले 42% सामान पर लगाई रोक, जानिए क्या होगा अब
राम गोपाल वर्मा ने की 'मिशन इम्पॉसिबल' की तारीफ, बताया क्या है भारतीय और विदेशी निर्माताओं में अंतर
मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग को मतदाताओं को जागरूक करना चाहिए : ललन पासवान
पहाड़गंज हादसा: बिल्डिंग मालिक के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की एफआईआर