चंपावत, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) . चम्पावत में Uttarakhand राज्य स्थापना दिवस की 25वीं रजत जयंती के अवसर पर एक ‘वृद्धजन देखभाल कार्यक्रम’ आयोजित किया गया. यह कार्यक्रम स्वास्थ्य विभाग चम्पावत द्वारा जिला चिकित्सालय के सभागार में संपन्न हुआ.
कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक गौरव पांडे ने किया. उन्होंने वृद्धावस्था से जुड़ी सामान्य स्वास्थ्य समस्याओं और स्वास्थ्य विभाग द्वारा वृद्धजनों के लिए उपलब्ध निःशुल्क सेवाओं की विस्तृत जानकारी दी.
इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन) डॉ. इंद्रजीत पांडे और जिला चिकित्सालय चम्पावत के निश्चेतक डॉ. वेंकटेश्वर द्विवेदी ने भी संबोधित किया. उन्होंने वृद्धजनों को नियमित स्वास्थ्य जांच, संतुलित आहार और योगाभ्यास के माध्यम से स्वस्थ रहने की सलाह दी.कार्यक्रम में उपस्थित एएनएम वंदना नपचियाल, सुनीता डसिला और नीतू जोशी ने वृद्धजनों का ब्लड प्रेशर और ब्लड शुगर की जांच की.
कार्यक्रम के समापन पर डॉ. इंद्रजीत पांडे और डॉ. वेंकटेश्वर द्विवेदी ने वृद्धजनों को वुडन वॉकिंग स्टिक भेंट कर सम्मानित किया. इसके अतिरिक्त, उन्होंने अस्पताल के वार्ड में भर्ती मरीजों का हालचाल जाना और उन्हें फल वितरित किए.
(Udaipur Kiran) / राजीव मुरारी
You may also like

Bihar Election: लालू यादव किस मुंह से रीतलाल यादव के लिए मांगेंगे वोट? क्या अपराध को लेकर ये उनका दोहरा रवैया

Cryptocurrency Market Crash: ₹12000000000000 स्वाहा... 24 घंटे में पलट गई क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया, बिटकॉइन भी औंधे मुंह गिरी

3400 लीटर नकली घी जब्त, डिब्बों में भरा था 'पीला कैंसर', आंतें गला देगा ऐसा घी, असली को 3 तरीकों से पहचानें

तंत्र-मंत्र से एक लाख से 1 करोड़ बनाने चला था लालची 'राजकुमार', पूजा में बैठते ही तांत्रिक ने कर दिया सिंदूर 'खेला'

Government Recruitment: इस भर्ती में चयन होने पर मिलेगा प्रतिमाह 60,000 रुपए का वेतन, कर दें आवेदन




