रायसेन, 21 अप्रैल . मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में सुल्तानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भोपाल-जबलपुर मार्ग पर सोमवार सुबह एक तेज रफ्तार जीप बम्होरी ढाबे के पास बंदर वाली पुलिया से टकराकर 10 फीट गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में जीप में सवार छह लोगों की मौत हो गई. हादसे में दूल्हा-दुल्हन समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं. पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
रायसेन पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पाण्डेय ने बताया कि हादसा सोमवार सुबह करीब 6.30 से सात बजे के बीच हुआ. यहां बारात लेकर आकर जीप बम्होरी ढावे के पास अनियंत्रित होकर पुलिस से टकरा गई और लगभग 10 फीट गहरी खाई में जा गिरी. जीप में कुल 9 लोग सवार थे. हादसे में दो महिलाओं, एक बच्ची और तीन पुरुषों की मौके पर ही मौत हो गई. शुरुआती जांच में सामने आया है कि चालक को नींद आने के कारण यह हादसा हुआ.
रायसेन कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा, एसपी पंकज कुमार पाण्डेय ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया. कलेक्टर विश्वकर्मा ने कहा कि घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. शासन की तरफ से जो मदद मिलेगी, घायलों को दी जाएगी. एसडीओपी अदिति सक्सेना ने बताया कि जीप जबलपुर से इंदौर की ओर जा रही थी. घायलों को सुल्तानपुर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रायसेन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये लोग इंदौर के रहने वाले थे. परिवार शादी कराने के बाद बिहार के सुपौल जिले से लौट रहा था.
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान मोहनलाल कुरील (68) पुत्र महावीर प्रसाद, चंदा देवी (60) पत्नी मोहनलाल निवासी उदयपुर राजस्थान, नरेंद्र (30) पुत्र बालाराम चोपड़ा (30) इंदौर, सरिता (25) पत्नी रवि खोलवाल निवासी चंदन नगर इंदौर, तस्वी उर्फ चीनू (दो वर्ष) पुत्री रवि निवासी इंदौर और चालक सुनील के रूप में हुई है. दीपक पुत्र बालाराम चोपड़ा निवासी उज्जैन, रवि खोलवाल (27) पुत्र भगीरथ निवासी इंदौर, संगीता (25) पत्नी दीपक चोपड़ा निवासी इंदौर गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों में शामिल दीपक चोपड़ा दूल्हा है और संगीता दुल्हन है. दोनों परिवार बिहार के सुपौल जिले से शादी कर लौट रहे थे. घायल दूल्हा-दुल्हन और दूल्हे के जीजा को रायसेन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.————————
तोमर
You may also like
निखिल बने भारत विकास परिषद के प्रांतीय संगठन सचिव
केला है दुनिया का सबसे बड़ा डॉक्टर, केले के पास हर बीमारी का इलाज ι
पोप फ्रांसिस की मृत्यु: शोक और अंतिम संस्कार की प्रक्रिया
Haldi ke upay: गुरूवार के दिन करें आप भी हल्दी के ये उपाय, मिलेगी आपको सफलता ι
कोरबा में एक साथ उठीं 10 अर्थियां, अंतिम यात्रा में हर आंख हुई नम