जौनपुर, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh में जौनपुर जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र में sunday देर रात पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई. पुलिस की गोली से घायल बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया.
अपर Superintendent of Police (देहात) आतिश कुमार सिंह ने Monday को बताया कि बंधवा तिराहे पर sunday की देर रात वाहन चेकिंग की जा रही थी. इस दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध वाहन चालक को रोकने का प्रयास किया तो उसने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें वह घायल हो गया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
एएसपी देहात ने बताया कि घायल युवक की पहचान करण चौहान के रूप में हुई. वह 9 अक्टूबर को मोलानापुर गांव में राज सिंह चौहान पर हुई फायरिंग की घटना में वांछित था. उसकी गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें लगी थी. अभियुक्त करण के पास से तमंचा मय कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद किए गया. अभियुक्त के खिलाफ जौनपुर के अलावा Prayagraj जिल में गैंगस्टर, लूट, हत्या और आर्म्स एक्ट सहित लगभग 16 मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.—————
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
You may also like

चीन और मध्य एशिया विभिन्न सेक्टर्स में सहयोग की संभावनाएं तलाशेंगे

भारत का रक्षा उत्पादन वित्त वर्ष 25 में 1.51 लाख करोड़ रुपए रहा, पीएसयू का योगदान 70 प्रतिशत से अधिक

रॉकेट कीˈ स्पीड से सड़ रही हैं आंते? गंदगी और टॉक्सिन को निकाल फेकेंगे ये 4 फूड्स फीर से तंदरुस्त होंगे आप﹒

क्या आप तैयार हैं 'शक्तिमान' की नई ऑडियो सीरीज के लिए? जानें क्या है खास!

सात साल की प्रेम कहानी का दुखद अंत, सिरफिरे आशिक ने बर्बाद कर दी प्रेमिका की जिंदगी, खुद की भी ले ली जान





