नई दिल्ली, 12 मई . भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा 16 मई को दोहा में होने वाली प्रतिष्ठित डायमंड लीग मीटिंग में तीन अन्य भारतीय एथलीट्स के साथ हिस्सा लेंगे. यह पहली बार होगा जब डायमंड लीग के किसी एक इवेंट में भारत की तरफ से चार एथलीट्स भाग लेंगे.
नीरज चोपड़ा 2023 में दोहा डायमंड लीग का खिताब जीत चुके हैं, जहां उन्होंने 88.67 मीटर भाला फेंका था. वहीं, 2024 में वह 88.36 मीटर की थ्रो के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे. इस बार भी उनसे गोल्डन थ्रो की उम्मीद की जा रही है.
नीरज के साथ पुरुषों की जैवलिन थ्रो स्पर्धा में किशोर जेना भी नजर आएंगे. जेना ने 2024 में भी हिस्सा लिया था और 76.31 मीटर की थ्रो के साथ नौवें स्थान पर रहे थे. इस बार वह अपने प्रदर्शन में सुधार की कोशिश करेंगे.
अन्य दो भारतीय एथलीट्स का ट्रैक पर होगा दमदार प्रदर्शन
इस बार ट्रैक इवेंट्स में भी भारत की दमदार मौजूदगी देखने को मिलेगी. पुरुषों की 5000 मीटर दौड़ में राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी गुलवीर सिंह अपना डायमंड लीग डेब्यू करने जा रहे हैं. वहीं, महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज़ में पारुल चौधरी उतरेंगी, जो इस इवेंट की भारतीय रिकॉर्डधारक हैं.
नीरज और जेना को इस बार सशक्त प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा. मैदान में दो बार के वर्ल्ड चैंपियन एंडरसन पीटर्स (ग्रेनेडा), 2024 के विजेता याकुब वाडलेच (चेक गणराज्य), जूलियन वेबर और मैक्स डेनिंग (जर्मनी), जूलियस येगो (केन्या) और रोडरिक डीन (जापान) जैसे दिग्गज होंगे.
—————
दुबे
You may also like
खाली पेट ये चीजें न खाएं: सेहत के लिए हानिकारक
21 साल की उम्र में 197 देशों की यात्रा करने वाली लेक्सी अल्फोर्ड का अद्भुत सफर
महाकुंभ 2025: शाही स्नान की तिथियाँ और सुरक्षा इंतजाम
गुरुवार के दिन शनिदेव की इन 3 राशियों के जातकों पर हो रही हैं शुभ दृस्टि, मिलेगी कोई बड़ी खुशखबरी
व्हाट्सएप स्टेटस में इंस्टाग्राम का तड़का, यूजर्स को जल्द ही मिलने वाला है ये नया धमाकेदार फीचर