—चौक थाने में देर तक पूछताछ के बाद युवक को छोड़ दिया गया
वाराणसी, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ धाम में मंगलवार को सुरक्षा कर्मियों ने एक युवक को चश्मे में हिडन कैमरा के साथ पकड़ लिया. हैदराबाद (तेलंगाना) निवासी युवक से चौक थाने में अफसरों ने देर तक पूछताछ की. इसके बाद उसे छोड़ दिया गया. युवक की कोई संदिग्ध गतिविधि अफसरों को नही मिली थी. श्रद्धालु मूल रूप से सिकंदराबाद, हैदराबाद (तेलंगाना) का निवासी है. वह विदेश में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है. युवक काशी में अपनी मां और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ दर्शन पूजन के लिए आया हुआ है. दोपहर में वह सुगम दर्शन टिकट लेकर मंदिर में दर्शन पूजन के लिए पहुंचा. मंदिर में दर्शन के बाद वह परिसर में चश्मा में लगे हिडन कैमरे से अपनी मां की तस्वीरें खींच रहा था. इसी दौरान सुरक्षा कर्मियों की नजर उस पर पड़ गई. सुरक्षा कर्मियों ने श्रद्धालु को चौक थाने ले जाकर पूछताछ की. छानबीन में चश्मे से ली गई तीन तस्वीरें पाई गईं. एनआरआई युवक चश्मे में हिडन कैमरे के साथ कैसे धाम में प्रवेश कर गया, इसको लेकर भी अफसरों ने देर तक पूछताछ की. इसके बाद मंदिर के मुख्य द्वार व सुरक्षा प्वाइंट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को अफसरों ने चेतावनी दी.
युवक के फोन में हिडन कैमरे से ली गई तीन तस्वीरों के अलावा वीडियो या संदिग्ध डाटा नहीं मिला तो अफसरों ने चेतावनी देते हुए लिखापढ़ी के साथ उसे छोड़ दिया. एसीपी दशाश्वमेध ने इसकी पुष्टि की. इस दौरान थाने के बाहर युवक की मां, पत्नी और मामा भी मौजूद रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
हाईकोर्ट ने फर्रुखाबाद की एसपी को वकील पेश करने तक कोर्ट से बाहर नहीं जाने का निर्देश दिया
डिजिटल अरेस्ट धोखाधड़ी मामले में सीबीआई ने तीन आरोपितों को किया गिरफ्तार
पाकिस्तानी सेना और अफगान तालिबान के बीच सीमा पर लड़ाई छिड़ी, चौकियां व टैंक नष्ट करने का दावा
आज चन्द्रमा के गोचर से नौकरीपेशा और बिजनेस वालों को मिलेगी अपार सफलता और धनलाभ, वीडियो राशिफल में जाने किन्हें रहना होगा सावधान
रेलवे ओवरब्रिज पर पटरी के पास रील बनाते कपल के उडे होश, वंदे भारत ट्रेन का खौफनाक वीडियो वायरल