डबलिन (आयरलैंड), 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) . डबलिन स्थित Indian दूतावास के तत्वावधान में Assam को समर्पित पहला सांस्कृतिक कार्यक्रम अपनी मधुर यादें छोड़ गया. भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विविधता में एकता और ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की भावना से प्रेरित होकर Indian दूतावास ने आयरलैंड में पहली बार Assam राज्य को समर्पित विशेष सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया. यह आयोजन दूतावास की राज्य-सांस्कृतिक-कार्यक्रम-शृंखला पहल का एक हिस्सा रहा.
इस कार्यक्रम में Assam की समृद्ध ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, पाक कला और पर्यटन की विरासत पर मल्टीमीडिया प्रस्तुति के साथ पारंपरिक नृत्य, Assamिया कविता पाठ और Assam की आकर्षक वस्त्र एवं शिल्प परंपरा का प्रदर्शन किया गया. यह कार्यक्रम दिगंत मालाकार की अध्यक्षता वाले Assam एसोसिएशन ऑफ आयरलैंड के उत्साही समर्थन और भागीदारी के कारण संभव हो सका.
इस अवसर पर आयरलैंड में भारत के राजदूत अखिलेश मिश्र ने राजदूतावास की Assam पर पहली बार आयोजित विशेष प्रस्तुति की मेजबानी पर प्रसन्नता व्यक्त की. यह कार्यक्रम आयरलैंड में अपेक्षाकृत छोटे लेकिन अत्यंत जीवंत और सक्रिय Assamिया समुदाय (जिनकी वर्तमान में अनुमानित संख्या लगभग 200 है) की ऊर्जा से ही सम्भव हुआ.
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भारत के विभिन्न राज्यों की अपनी अपनी- अपनी विशिष्ट भाषायी, सांस्कृतिक और प्राकृतिक आकर्षण, कला और शिल्प की विरासत है. सभी Indian ों को भारत के अन्य भागों में रहने वाले अपने भाइयों और बहनों की सांस्कृतिक समृद्धि और रचनात्मक कौशल के बारे में जानने, पारस्परिक विकास के लिए एक-दूसरे से सीखने और राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक-दूसरे की प्रगति और प्रसार में सहयोग करने की आवश्यकता है.
उन्होंने याद दिलाया कि राजदूतावास की राज्य सांस्कृतिक कार्यक्रम शृंखला (जिसके अन्तर्गत अब तक 16 राज्यों को समर्पित कार्यक्रम किए जा चुके है) शुरू करने का मुख्य उद्देश्य आयरलैंड में प्रवासी Indian ों के साथ-साथ आयरिश लोगों को भारत की अविश्वसनीय विविधता में विद्यमान एकता का अनुभव कराना है.
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like
आई लव मोहम्मद जुलूस के बाद पीठाधीश्वर बालक दास ने कराया आई लव महादेव प्रदर्शन
Samsung ने जारी किया One UI 8 का शेड्यूल, जानें आपके फोन को कब मिलेगा Android 16 अपडेट
युवा वनडे : सूर्यवंशी, कुंडू, मल्होत्रा की शानदार पारी, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 51 रन से हराया
क्या है ईशान खट्टर की नई फिल्म 'होमबाउंड' की खासियत? जानें सभी डिटेल्स!
Weather Update: मानसून का कहर जारी, IMD ने छत्तीसगढ़, बिहार और मध्य प्रदेश समेत इन राज्यों में जारी किया अलर्ट!