रामगढ़, 20 अप्रैल . रामगढ़ शहर के बिजुलिया स्थित लॉ मैरिटल होटल के सभागार में रविवार को रामगढ़ प्रेस क्लब की बैठक आयोजित की गई. बैठक के दौरान सर्वसम्मति से रामगढ़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष पद के लिए महेश मारवाह को ध्वनि मत के साथ निर्वाचित किया गया. वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए राजेश वर्मा, सचिव पद के लिए अमितेश प्रकाश, सहसचिव पद के लिए अनुज कुमार, कोषाध्यक्ष पद लिए के लिए मोहम्मद खालिद अनवर, संगठन सचिव के लिए करमजीत सिंह जग्गी, मुख्य संरक्षक पद के लिए नंदकिशोर अग्रवाल, संरक्षक के लिए महावीर अग्रवाल, राजेश राय और रामशंकर प्रसाद मुन्ना को सर्वसम्मति से निर्वाचित किया गया. मौके पर रामगढ़ प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष महेश मारवाह ने कहा कि रामगढ़ प्रेस क्लब के जो सदस्य हैं उनके हितों के लिए पिछले छह वर्षों से लगातार प्रयासरत रहे और आगे भी तीन साल के लिए यह जो टर्म बना है, इसके लिए भी पत्रकारों के हितों के लिए जो भी संभव हो पायेगा. वह हर संभव पूरा करने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार से जो भी सुविधाएं पत्रकारों को नहीं मिल पा रही है. वह सुविधाएं भी लेने का प्रयास किया जाएगा. वहीं आए दिन पत्रकारों के ऊपर जो हमले होते हैं, इस दिशा में भी हमलोग सरकार से वार्ता करेंगे. रामगढ़ प्रेस क्लब के लिए अपना भवन नहीं, इसके लिए क्लब का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही झारखंड सरकार से मिलकर भवन आवंटित करने की मांग की जाएगी. बैठक के माध्यम से मारवाह ने यह भी कहा कि धनबाद और हजारीबाग में पत्रकारों के ऊपर जो हमले हुए हैं, वह काफी निंदनीय है, इसकी भर्त्सना की जाती है. इसके लिए भी क्लब का प्रतिनिधिमंडल झारखंड सरकार से मिलकर दोषियों की गिरफ्तारी कर कार्रवाई के लिए मांग करेंगे. रामगढ़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से महेश मारवाह के निर्वाचित होने पर क्लब के नवनिर्वाचित मुख्य संरक्षक नंदकिशोर अग्रवाल, संरक्षक महावीर अग्रवाल, संरक्षक राजेश राय, उपाध्यक्ष राजेश वर्मा, संगठन सचिव करमजीत सिंह जग्गी, कोषाध्यक्ष मोहम्मद खालिद अनवर, सदस्य विरेन्द्र कुमार राणा, धर्मेंद्र राठौर, आकाश शर्मा, रामदेव, प्रकाश पटवारी, आशीष मुखर्जी, इन्द्रजीत कुमार आदि सदस्यों ने बुके देकर गर्म जोशी के साथ स्वागत किया.
—————
/ अमितेश प्रकाश
You may also like
हड्डियों से कट-कट की आवाज आने पर न करें इसे अनदेखा, इस गंभीर बीमारी का होता है ये संकेत ∘∘
Gurugram: पहले देखा अश्लील वीडियो, फिर एयर होस्टेस के साथ किया गंदा काम, अब...
Wow! iPhone 15 Gets Massive ₹18,000 Price Cut on Amazon – Don't Miss This Unbeatable Deal
दैनिक राशिफल : 21 अप्रैल को इन राशि के जातकों को मिल सकती है अपनी सच्ची मोहब्बत
बुढ़ापे तक रहना है जवानतो खाओ मेथी दाना, मेथी दाना है संजीवनी ∘∘