नई दिल्ली, 22 अप्रैल . दिल्ली के मेयर महेश कुमार खीची ने मंगलवार को दक्षिणी महरौली विधानसभा में डॉ भीमराव आम्बेडकर पॉलीक्लिनिक का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि इसका हर वर्ग को लाभ मिलेगा.
महेश कुमार खीची ने क्षेत्र के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि महरौली की जनता को अच्छी सुविधा देने के लिए पॉलीक्लिनिक का शुभारंभ किया गया है. इससे जनता को फायदा होगा. जनता इसमें कम खर्च में सारी सुविधा का लाभ उठा सकती है.
खीची ने कहा कि बाबा साहेब के विचारों को आगे बढ़ाने के लिए इस प्रकार के कार्य किए जा रहे हैं, ताकि देश के लोगों तक बाबा साहेब के विचार पहुंच सकें.
उन्होंने कहा कि इस क्लिनिक के खुलने से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा. उनको यहां कम दाम में अच्छा इलाज मिल सकेगा.
खीची ने कहा कि दिल्ली में भाजपा ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने के लिए आआपा के पार्षदों को तोड़ने का काम कर रही है.
इस अवसर पर महरौली के चेयरमैन किशन जागड़, निगम पार्षद रेखा महेंद्र चौधरी भी उपस्थित रहीं.
उल्लेखनीय है कि सोमवार को दिल्ली महापौर और उप महापौर पद के उम्मीदवारों के नामांकन प्रक्रिया का आखिरी दिन था, जिसमें आम आदमी पार्टी ने इन चुनावों में अपना उम्मीदवार खड़ा नहीं करने का फैसला किया है.
—————
/ माधवी त्रिपाठी
You may also like
.तूफान में टूटी दो संतों की झोपड़ी, एक भगवान पर गुस्सा करने लगा, दूसरा खुशी से नाचा, जाने क्यों?? ι
तुलसी के पांच पत्ते तकिये के नीचे रखे फिर देखे आपकी किस्मत कमाल ι
'मैं अब वो आदमी नहीं रहा जो…', ब्राह्मण विरोध पर फिल्म 'फुले' के निर्देशक ने दी प्रतिक्रिया
"पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला: 28 से अधिक की मौत की आशंका, 50 राउंड से ज्यादा फायरिंग, गृह मंत्री श्रीनगर पहुंचे"
चूहा समेत 5 चीजें सपने में दिखे तो समझिए खुलने वाला है भाग्य, मां लक्ष्मी हो गई हैं मेहरबान ι