कोलंबो, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । श्रीलंका के पूर्व मत्स्य मंत्री रजिता सेनारत्ने को आज कोलंबो के मुख्य मजिस्ट्रेट असंगा एस. बोदरागामा ने नौ सितंबर तक न्यायिक हिरासत पर जेल भेजने का आदेश दिया। सेनारत्ने को जेल अधिकारियों ने अदालत में पेश किया। उन्हें इससे पहले एक अन्य मामले में कोलंबो उच्च न्यायालय में पेश किया गया। उच्च न्यायालय ने उन्हें रिमांड पर लेने और कोलंबो के मुख्य मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश करने का निर्देश दिया।
डेली मिरर अखबार की खबर के अनुसार पूर्व मत्स्य मंत्री रजिता सेनारत्ने पर सरकार को दो करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान पहुंचाने का आरोप है। यह मामला किरिंडा मत्स्य बंदरगाह पर एक कोरियाई कंपनी को रेत खनन परियोजना सौंपने से संबंधित है। मुख्य मजिस्ट्रेट ने जेल अधिकारियों को आदेश दिया कि संदिग्ध को तीन सितंबर को सुबह 9 बजे रिश्वतखोरी आयोग के समक्ष पेश किया जाए।
इसके अलावा पूर्व मंत्री शशिंद्र राजपक्षे को भ्रष्टाचार और षड्यंत्र के आरोपों में गिरफ्तार किए जाने के बाद आज कोलंबो के मुख्य मजिस्ट्रेट असंगा एस. बोदरागामा ने 12 सितंबर तक और न्यायिक हिरासत में रखने का आदेश दिया। उन पर 2022 के जन विद्रोह के दौरान क्षतिग्रस्त हुई एक अनधिकृत संपत्ति के लिए अवैध रूप से मुआवजा हासिल करने के लिए अपने आधिकारिक पद का दुरुपयोग करने का आरोप है।
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like
संभल हिंसा रिपोर्ट अविश्वसनीय, प्रमाणिकता का अभाव: पीएल पुनिया
सीएम एमके स्टालिन की बड़ी पहल, संघीय ढांचे को सशक्त करने के लिए राज्यों से अपील
Dilshan Madushanka ने रचा इतिहास, वनडे हैट्रिक लेकर चमिंडा वास और लसिथ मलिंगा के क्लब में हुए शामिल
Box Office: ऋतिक रोशन की 'वॉर 2' 16वें दिन से फांकने लगी धूल, रजनीकांत की 'कुली' भी डगमगाने लगी है
ग्वालियरः मुख्यमंत्री के प्रवास को लेकर कलेक्टर ने किया कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण