ग्वालियर, 04 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के ग्वालियर स्थित अटल बिहारी वाजपेयी दिव्यांग खेल प्रशिक्षण केन्द्र में गुरुवार को प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह के मुख्य आतिथ्य में 9वीं राष्ट्रीय व्हीलचेयर बास्केटबॉल महिला चैंपियनशिप आयोजित हुई। इस अवसर पर मंत्री कुशवाह ने खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर तथा टीमों और कोचों को ट्रॉफियां प्रदान कर सम्मानित किया।
मंत्री कुशवाह ने दिव्यांग खिलाडियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि दिव्यांग खिलाड़ी किसी से कम नहीं हैं, उनका संघर्ष और लगन समाज को प्रेरित करती है। उन्होंने कहा सरकार निरंतर उनके लिए बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के लिए संकल्पित है।” चैंपियनशिप का आयोजन व्हीलचेयर बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष वरुण अहलावत, महासचिव कैप्टन जॉर्ज लुईस, कोषाध्यक्ष मुकेश योगी, टैक्निकल कमिश्नर पद्मनाभन एवं जसपाल धानी सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
राजस्थान के किसानों को बड़ी राहत! जल्द मिलेगा फसल खराब होने का मुआवजा, CM भजनलाल ने अफसरों को दिए निर्देश
गणेश विसर्जन हिंसा के बाद तनाव : कर्नाटक के मांड्या में 'बंद' का असर, भाजपा-जेडीएस प्रदर्शन में शामिल
नेपाल ही नहीं, इन देशों में भी प्रदर्शनकारियों ने मचाया था संसद में उत्पात
अपर्णा मुखिजा का भारत दौरा: नेटिज़न्स की प्रतिक्रियाएँ
मेक्सिको में मालगाड़ी और डबल डेकर बस में टक्कर, 10 लोगों की मौत, 41 घायल