काबुल, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . अफगान सरकार ने पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ, इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल असीम मलिक और दो अन्य जनरलों के वीजा आवेदनों को खारिज कर दिया है. पिछले तीन दिन में इस्लामाबाद ने तीन अलग-अलग अनुरोध भेजे. तीनों को काबुल ने अस्वीकार कर दिया.
द बलोचिस्तान पोस्ट (पश्तो भाषा) की Monday की रिपोर्ट के अनुसार, अफगान विदेश मंत्रालय या तालिबान सरकार ने इस मामले पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की. सूत्रों ने वीजा आवेदन खारिज करने की पुष्टि की. हाल के महीनों में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तनाव बढ़ा है. इस्लामाबाद ने अफगानिस्तान पर तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) को अपनी जमीन का प्रयोग करने का आरोप लगाया है.
तालिबान सरकार ने इस्लामाबाद के इन आरोपों का खंडन किया है. हाल ही में खबरें आईं कि पाकिस्तान ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल सहित विभिन्न क्षेत्रों में हवाई हमले किए. अफगान बलों ने सीमावर्ती क्षेत्रों में पाकिस्तानी बलों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की. इस कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना को भारी क्षति हुई.
हालांकि बाद में अफगान सेना ने युद्धविराम की घोषणा कर दी. भारत में अफगान सरकार के विदेश मंत्री ने पुष्टि की कि सऊदी अरब, कतर और संयुक्त अरब अमीरात के अनुरोध पर युद्धविराम का फैसला लिया गया.
पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ पहले भी अफगान नेतृत्व से मिल चुके हैं. हालिया घटनाक्रम के बाद वह तालिबान सरकार के वरिष्ठ प्रतिनिधियों के साथ सुरक्षा पर चर्चा करने के लिए काबुल जाना चाहते थे. अफगान सरकार के इनकार करने से दोनों देशों के बीच कूटनीतिक तनाव और भी स्पष्ट हो गया है. राजनीतिक पर्यवेक्षकों के अनुसार, उच्चस्तरीय पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल के वीजा आवेदनों को अस्वीकार करना एक असामान्य कदम है. यह दर्शाता है कि तालिबान सरकार अब इस्लामाबाद के दबाव के आगे झुकने को तैयार नहीं है.
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like
IPS वाई पूरन कुमार सुसाइड: हरियाणा में अलर्ट, सरकार सतर्क; पुलिस को जारी किए गए कड़े आदेश
बिहार चुनाव 2025: विधानसभा में राजद पर भरोसा, लोकसभा में भाजपा को वरीयता, जानें उजीयारपुर का समीकरण
बिहार विधानसभा चुनाव: एनडीए में सीट बंटवारे पर सहमति, अंतिम दौर में प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया
Cold Place of India- भारत की इस जगह पर पड़ती है सबसे ज्यादा ठंड, जानिए पूरी डिटेल्स
General Hacks- क्या टूटे हुए कपों को फैंक देते हैं, तो उन्हें ऐसे करें रियूज