ऊना, 20 अप्रैल . भारतीय जनता पार्टी द्वारा रविवार को डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष में आयोजित किया जा रहे कार्यक्रमों का समापन समरसता दिवस समारोह के रूप में किया. कार्यक्रम में राज्यसभा की सांसद इंदु गोस्वामी मुख्य वक्ता के रूप में पहुंची जबकि प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष एवं विधायक सतपाल सिंह सत्ती और प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र धर्मानी भी विशेष रूप से मौजूद रहे. भाजपा कार्यालय दीप कमल पहुंचने पर इंदु गोस्वामी का पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. जबकि दीप प्रज्वलित करते हुए समरसता दिवस समारोह का शुभारंभ किया गया.
इस मौके पर राज्यसभा की संसद इंदु गोस्वामी ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर ने संविधान का निर्माण करते हुए देश के लिए अतुलनीय योगदान दिया. उनके इसी योगदान को देश के जन-जन तक पहुंचाने का काम भारतीय जनता पार्टी कर रही है. उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि जिस व्यक्ति ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के खिलाफ चुनाव लड़ा कांग्रेस ने उसे तो राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित करते हुए महान विभूति घोषित कर दिया लेकिन डॉक्टर अंबेडकर को जीते जी तो क्या मरणोपरांत भी पद्म श्री जैसा पुरस्कार नहीं दिया.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने डॉ भीमराव अंबेडकर का तिरस्कार केवल उनके जीवित रहते नहीं बल्कि उनके निधन के बाद भी लगातार जारी रखा. भाजपा की सरकारी आने के बाद ही डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को देश में सम्मान दिया गया और उनके नाम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्मारक बनाकर लोकार्पित किया.
नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर प्रदेश भर में घमासान के बीच इंदु गोस्वामी ने भी प्रदेश कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.
मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार द्वारा नेशनल हेराल्ड को विज्ञापन जारी करने को लेकर दी गई सफाई पर पलटवार करते हुए इंदु गोस्वामी ने कहा कि जिस पांचजन्य जैसी पत्रिका का जिक्र कांग्रेस के नेता विज्ञापन के लिए कर रहे हैं यह पत्र पत्रिकाएं आजादी से पहले से ही काम कर रही है और समाज के लिए इन पत्र पत्रिकाओं का विशेष योगदान समय-समय पर मिलता रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता बताएं कि नेशनल हेराल्ड का देश और समाज के लिए क्या योगदान है शिवाय इसके की नेशनल हेराल्ड के नाम पर गांधी परिवार की जेब में पैसे डाले गए हो.
उन्होंने मुख्यमंत्री के उसे बयान को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया जिसमें मुख्यमंत्री ने नेशनल हेराल्ड को अपना अखबार बताते हुए आगे भी विज्ञापन देते रहने की बात कही. उन्होंने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस का असली चेहरा पर नकाब हुआ है.
—————
/ विकास कौंडल
You may also like
आचार्य चाणक्य के अनुसार स्त्रियों की ये गुप्त बातें सबको होनी चाहिए पता ∘∘
आप धन की गिनती करते-करते थक जाएंगे, श्री कृष्ण 9 राशियों पर धन और प्रेम लुटाएंगे…
चाणक्य नीति: सुबह भूलकर भी ना देखें इन लोगों का मुँह. खुल जाते है कंगाल होने के रास्ते ∘∘
चाणक्य नीति: चरित्रहीन महिलाओं की पहचान के लक्षण
IPL 2025: Mumbai Indians Crush Chennai Super Kings by 9 Wickets, Seal Third Consecutive Win