अगली ख़बर
Newszop

आंगनबाड़ी कार्यकत्री से मारपीट का मुकदमा दर्ज

Send Push

मुरादाबाद, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . मुरादाबाद जनपद के थाना सोनकपुर क्षेत्र के रायपुर गांव में आंगनबाड़ी केंद्र से बच्चों को पढ़ाकर लौट रही आंगनबाड़ी वर्कर के साथ मारपीट करने और धमकी देने के आरोप में रामपुर जनपद के एक युवक के खिलाफ गुरुवार को कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज की गई है.

बिलारी सर्किल के थाना सोनकपुर में बरखेड़ा गांव निवासी सीमा रायपुर उर्फ अहलादपुर खेम गांव में आंगनबाड़ी वर्कर है. गांव के प्राइमरी स्कूल परिसर में ही आंगनबाड़ी केंद्र चलता है. आंगनबाड़ी वर्कर सीमा की ओर से बुधवार सुबह थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा गया है कि बुधवार दोपहर दो बजे जब वह आंगनबाड़ी केंद्र से बच्चों को पढ़ाकर वापस लौट रही थी तभी रामपुर जिले के थाना शाहबाद अंतर्गत रवाना पट्टी गांव निवासी अरविंद अपाचे बाइक से रास्ते में काली मंदिर के पास आया और उसे रोक कर कहने लगा कि मैडम आप मेरी नमस्ते नहीं ले रही हो. आंगनबाड़ी वर्कर का आरोप है कि बाइक सवार अरविंद ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी इस दौरान उसके दाहिने कान में चोट भी आ गई.

बिलारी सर्किल के क्षेत्र अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि मामले में आरोपित युवक के खिलाफ आज केस दर्ज कर लिया गया हैं.

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें