चेन्नई, 28 मई . प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता और राजनीतिक पार्टी मक्कल निधि मैयम (एमएनएम) के संस्थापक कमल हासन का राज्यसभा सदस्य बनना लगभग तय हो गया है. डीएमके (द्रविड़ मुनेत्र कड़गम) ने एमएनएम को राज्यसभा की एक सीट दी है, जिसके बाद कमल हासन को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया गया है.
2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान डीएमके के साथ हुए समझौते के अनुसार एमएनएम को एक राज्यसभा सीट आवंटित की गई है. इसके तहत डीएमके ने बुधवार को बयान जारी कर कमल हासन की उम्मीदवारी की आधिकारिक घोषणा की. डीएमके ने अपने चार उम्मीदवारों की घोषणा की, जिनमें कमल हासन भी शामिल हैं. शेष तीन उम्मीदवार हैं- पी विल्सन, प्रसिद्ध लेखिका सलमा और एस.आर. शिवलिंगम.
राज्यसभा में वर्तमान में रिक्त 8 सीटों के लिए अगले महीने की 19 तारीख को चुनाव होंगे. इनमें से 6 तमिलनाडु और 2 असम से हैं. 234 सदस्यीय तमिलनाडु विधानसभा में डीएमके के 134 विधायक हैं, जिससे डीएमके को छह में से चार सीटें मिलने और शेष दो सीटें एआईएडीएमके के पास जाने की संभावना है.
—————
/ Dr. Vara Prasada Rao PV
You may also like
गायक माइकल सुमलर की दुखद सड़क दुर्घटना में मृत्यु, हॉलीवुड जगत स्तब्ध
कांग्रेस केवल बंगाली मूल के मुस्लिमों की संप्रदायिक पार्टी : डॉ. औवल
एनसी का मतलब है लोकतंत्र, विकास, जम्मू-कश्मीर के लोगों का सम्मान- रतन लाल गुप्ता
वन मंत्री जावेद राणा ने हिरपोरा वन्यजीव अभ्यारण्य और पीर की गली का दौरा किया
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 से पहले जीडीसी कठुआ में योग सत्र आयोजित