भागलपुर, 27 मई . बिहार सरकार की पूर्व मंत्री और पूर्व सांसद रेणु कुशवाहा ने मंगलवार को भागलपुर में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान राज्य सरकार की शराबबंदी नीति और पुलिस प्रशासन पर गंभीर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की शराबबंदी पूरी तरह से असफल रही है. राज्य भर में शराब माफिया बेलगाम हैं.
रेणु कुशवाहा ने भागलपुर जिले के मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र की एक घटना का जिक्र करते हुए बताया कि सिकंदरपुर निवासी राजकुमार रंजन किसी मामले में आरोपी है. पुलिस उसे पकड़ने उसके घर गई थी. इस दौरान उसके घर से कुछ शराब की बोतल बरामद हुई. लेकिन राजकुमार रंजन घर से फरार मिला, तो पुलिस ने उसकी पत्नी नंदिनी सत्यपति और महज चार साल के बेटे हर्ष को गिरफ्तार कर लिया. दोनों को पहले हाजत में रखा गया और बाद में जेल भेज दिया गया.
उन्होंने कहा कि एक महिला को बिना किसी ठोस कारण के जेल भेजना न केवल कानून के खिलाफ है, बल्कि महिला सम्मान के भी विपरीत है. उस महिला की जब गिरफ्तारी हुई तब कोई महिला पुलिस उस समय मौजूद नहीं थी. उन्होंने पुलिस की इस कार्रवाई को शर्मनाक बताया और कहा कि अगर कोई सरकारी मुलाजिम कानून का उल्लंघन करता है, तो उस पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
रेणु कुशवाहा ने यह भी कहा कि शराबबंदी की आड़ में बिहार की पुलिस आम नागरिकों, विशेषकर महिलाओं, के साथ अन्याय कर रही है. उन्होंने कहा कि अगर शराबबंदी के बावजूद बिहार में शराब मिल रही है तो इसके लिए पुलिस ही जिम्मेदार है. ऐसे पुलिसकर्मियों को जेल भेजना चाहिए. उन्होंने मामले को लेकर डीआईजी और डीजीपी से बात करने की बात कही और कहा कि वह इसे लेकर हाईकोर्ट भी जाएंगी.
—————
/ बिजय शंकर
You may also like
महाकुंभ में भगदड़: जौनपुर की चंद्रावती की मौत और शवों की संख्या पर चौंकाने वाले खुलासे
Aaj Ka Panchang, 28 May 2025: आज ज्येष्ठ शुक्ल द्वितीया तिथि, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
लौंग का पानी: स्वास्थ्य, त्वचा और बालों के लिए अद्भुत लाभ
भारत में सस्ते दामों पर काजू खरीदने का अनोखा स्थान
शाहरुख खान ने भरा सबसे ज्यादा टैक्स, जानें अन्य सितारों की रैंकिंग