केवड़िया (Gujarat), 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज नर्मदा जिले के केवड़िया (आधिकारिक नाम एकता नगर) में राष्ट्रीय एकता दिवस और लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर पहुंचे. उन्होंने हर साल की तरह सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की.
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी क्षेत्र में सुबह से बारिश हो रही है. लौहपुरुष पटेल की जयंती के अवसर पर ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के भव्य आयोजन में शामिल होने के लिए Gujarat के विभिन्न शहरों में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. प्रधानमंत्री सरदार स्मारक का दौरा करने के बाद राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे. लोगों को एकता की शपथ दिलाई.
इस अवसर पर एकता परेड का अवलोकन किया. प्रधानमंत्री मोदी सैनिकों और देशवासियों को संबोधित करेंगे. इस अवसर पर 800 से अधिक आईएएस और आईपीएस अधिकारी मौजूद रहेंगे. खराब मौसम के कारण प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से वडोदरा से केवड़िया पहुंचे. प्रधानमंत्री मोदी आज पूर्वाह्न 10:45 बजे ‘आरंभ 7.0’ के समापन पर प्रशिक्षुओं से बातचीत करेंगे. इसके बाद दोपहर 12:20 बजे केवडिया से वडोदरा के लिए प्रस्थान करेंगे. दोपहर 1:00 बजे वडोदरा हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
(Udaipur Kiran) / हर्ष शाह
You may also like
 - BAN vs WI: क्लीन स्वीप और चोटों का डबल अटैक, बांग्लादेश को वेस्टइंडीज से मिली करारी हार
 - हाफिज सईद के एक और करीबी की दिनदहाड़े हत्या, कसूर शहर में अज्ञात हमलावरों ने गोलियों से भूना
 - उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन ने काशी-तमिलनाडु सांस्कृतिक संबंध की सराहना की
 - कौन थे रामदरश मिश्र? गोरखपुर में जन्म, BHU से शिक्षा, गुजरात-दिल्ली में कार्य, आचार्य द्विवेदी के थे शिष्य
 - सिर्फˈ Online Payment करता था शख्स स्कैन करता था QR Code फिर कंगाल हो जाता था दुकानदार﹒




