पटना, 08 नवंबर (Udaipur Kiran) . प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने Saturday को सीतामढ़ी में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए महागठबंधन और विशेष कर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर तंज कसा. उन्होंने राजद पर अपराध और कांग्रेस पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने आरोप लगाया. प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग)उम्मीदवारों के लिए समर्थन भी मांगा.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने Bihar के सीतामढ़ी में Saturday को चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि विकसित भारत के लिए Bihar का विकसित होना जरूरी है. राजद-कांग्रेस कभी भी Bihar को विकसित नहीं बना सकते हैं. उन्होंने कहा कि यह चुनाव Bihar का भविष्य तय करेगा. इसलिए ये चुनाव बहुत अहम है.
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि जंगलराज वालों के प्रचार के गाने सुने हैं आपने? छोटे बच्चे मंच से कह रहे हैं, हमें रंगदार बनना है. क्या Bihar के बच्चों को रंगदार बनना चाहिए या डॉक्टर- इंजीनियर बनना चाहिए ? Bihar में स्टार्टअप के सपने देखने वाले चाहिए, हैंड्सअप कहने वाले नहीं चाहिए. राजद वालों के प्रचार गाने सुनकर आप कांप जाएंगे. हम बच्चों के हाथों में लैप टॉप दे रहे हैं. राजद वाले कट्टा-दुनाली दे रहे हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि जहां राजद और कांग्रेस का कुशासन हो, वहां विकास का नामो-निशान नहीं होता है. जहां भ्रष्टाचार हो, वहां सामाजिक न्याय नहीं मिलता, ऐसे लोग कभी भी Bihar का भला नहीं कर सकते.
प्रधानमंत्री ने कहा, माँ सीता की भूमि पर आया हूं, यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है. मुझे 6 साल पहले का वाकया याद आता है. 8 नवंबर 2019 को मैं यहां आया था. अगले दिन करतारपुर कॉरिडोर के लिए Punjab के लिए निकलना था. उसी दिन राम मंदिर पर फैसला भी आना था. मैं मन ही मन में सीता माता से प्रार्थना कर रहा था कि फैसला राम मंदिर के पक्ष में आए. सीता मइया की धरती से मांगी प्रार्थना कभी खाली नहीं जाती. ऐसा ही हुआ उच्चत्म न्यायालय ने राम लला के पक्ष में ही फैसला दिया.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आजकल ‘Chief Minister महिला रोजगार योजना’ की बहुत चर्चा है. उनके खातों में हमने 10-10 हजार डाले. कल्पना कीजिए अगर महिलाओं के खाते ही नहीं खुलते, तो क्या उन्हें ये पैसे मिल पाते? मोदी ने खाते खुलवाए, नीतीश जी ने पैसे डाले. अगर जंगलराज होता, तो आपके हक का भी पैसा लूट लिया जाता. कांग्रेस के प्रधानमंत्री नामदार के पिता जी कहते थे कि दिल्ली से एक रुपये निकलता है, तो गांव में जाते-जाते 15 पैसे हो जाते हैं. ये कौन सा पंजा था, जो एक रुपये के घिस-घिसकर 15 पैसे कर देता था. आज अगर पटना से 1 रुपये निकलता है, तो पूरे 100 पैसे आपके खातों में पहुंचते हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि Bihar आज मछली दूसरे राज्यों को भेज रहा है. बड़े-बड़े लोग भी Bihar की मछलियां देखने आ रहे हैं. तालाब में डुबकियां लगा रहे हैं. Bihar के चुनाव में डूबने कोशिश कर रहे हैं. कांग्रेस और राजद के लोग छठी मैया का अपमान कर रहे हैं. क्या ऐसा अपमान, Bihar, हिन्दुस्तान और मेरी माताएं, जो निर्जला उपवास करती हैं, वो सहन कर सकती हैं? क्या Bihar की माताएं-बहनें छठी मैया का ये अपमान बर्दाश्त करेंगी? छठी मैया के इस अपमान को Bihar का कोई भी व्यक्ति नहीं भूलेगा.
—————
(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी
You may also like

Airports Technical Glitch: अमेरिका, भारत और अब नेपाल... हवाई अड्डे क्यों हो रहे 'फेल', तकनीकी समस्या या कुछ और है बात?

पराली जलाने वालों पर जल्द से जल्द एक्शन लीजिए... वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने पंजाब सरकार को दिया अल्टीमेटम

2025 के आखिरी 2 महीनों में इन राशियों पर मेहरबान होंगे सितारे, जानें बाबा वेंगा की भविष्यवाणी!

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत

राजगढ़ः अघोषित बिजली कटौती से नाराज किसानों ने किया चक्काजाम, आश्वासन पर माने





