कठुआ 03 मई . बीते दिनों कठुआ शहर में प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ केंद्रीय मंत्री ने नगर परिषद कार्यालय के समीप मल्टी स्टोरी पार्किंग का लोकार्पण किया था. लेकिन अभी तक नई मल्टी स्टोरी पार्किंग में कोई भी वाहन पार्क हुआ नहीं देख गया. अभी भी शहर में पार्किंग की समस्या पहले जैसी है.
गौरतलब हो कि पिछले कई सालों से सरकार जनता को बड़े-बड़े भवन, मशीनरी और ढांचागत सुविधाएं देने के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च तो कर रही है. लेकिन उसका सही ढंग से उपयोग नहीं हो रहा है. वहीं जनता इन सुविधाओं का लाभ तो नहीं ले रही लेकिन निर्माण कंपनियां और अधिकारी मोटी कमिशन डकार रहे हैं और जनप्रतिनिधि उनका लोकार्पण करके विकास की वाहवाही लूट रहे हैं जबकि एैसी कई करोड़ों की इमारतें कई सालों तक इस्तेमाल न होने के कारण खराबी हो रही है. ऐसा ही एक ताजा उदाहरण कठुआ शहर में देखने को मिला है. यहां कई दशकों की मांग के बाद अवैध पार्किंग से निजात दिलाने के लिए नगर परिषद कार्यालय के साथ 4ः30 करोड़ खर्च कर मल्टी स्टोरी पार्किंग का निर्माण हुआ, जिसका पूरे तामझाम के साथ दो सप्ताह पहले पीएमओ में केंद्रीय राज्य मंत्री और जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री ने लोकार्पण कर लोगों को सुविधा देने के अपने भाषणों में दावे किए. लेकिन जमीनी हकीकत में सच्चाई यह है कि अभी तक मल्टी स्टोरी पार्किंग खाली पड़ी है. जिस मकसद के लिए यह इमारत बनाई गई वह अभी भी पूरा नहीं होता दिख रहा है, आज भी शहर के विशेषकर मुखर्जी चैक में सड़कों पर अवैध पार्किंग देखी जा रही है और मल्टी स्टोरी पार्किंग आज भी खाली है. सभी छोटे बड़े वाहन पहले की तरह सड़कों पर अवैध पार्क हुए हैं.
—————
/ सचिन खजूरिया
You may also like
बच्चा पैदा करने में कमजोर होते हैं टाइट कपड़े पहनने वाले पुरुष, रिसर्च में हुए कई बड़े खुलासे 〥
जयपुर में न्यूड फोटो वायरल होने से युवती की जिंदगी में आया तूफान
Border conflicts : पाकिस्तानी सेना ने दसवीं रात भी किया संघर्ष विराम का उल्लंघन, भारत ने दिया जवाब
इस अरबपति ने निकाला गंजेपन का तोड़, कहा – ये 3 तरीका अपनाने के बाद कभी नहीं झडेंगे बाल 〥
'आप बुजदिल हैं, पहलगाम पर चुप्पी क्यों', अमिताभ बच्चन ने 11वें दिन भी मौन ट्वीट किया तो भिन्नाए फैंस, पीटा माथा