अगली ख़बर
Newszop

भदोही की हैंड टफ्टेड कालीन का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज

Send Push

– कज़ाकिस्तान के अस्ताना ग्रैंड मस्जिद में बिछाई गई कालीन- अमेरिका और चीन को दौड़ में पीछे छोड़ भारत निकला आगे भदोही, 07 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . दुनिया में भदोही का कालीन अपनी अनूठी कला के लिए पहचाना जाता है. संसद भवन में जहां भदोही की कालीन लगी है वहीं कालीन उद्योग ने नया इतिहास रचा है. विश्व की सबसे बड़ी हैंड टफ्टेड कालीन भदोही में बनाई गई, जिसका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है.

भदोही के कालीन की पहचान वैश्विक स्तर पर अनूठी कारीगरी के लिए है. अब एक नया कीर्तिमान भदोही के उद्योग को एक विशेष आयाम देगा. यह विशाल कालीन कजाकिस्तान की एक मस्जिद में लगाई गई है.

कालीन का निर्माण भदोही में कोविड के दौरान किया गया. छह माह में करीब एक हजार हस्त शिल्पियों ने मिलकर कालीन के निर्माण को पूरा किया और 50 दिनों में इस कालीन का इंस्टॉलेशन कजाकिस्तान की आस्ताना ग्रैंड मस्जिद में किया गया. बताया जाता है कि 12464 वर्ग मीटर में यह कालीन बनाई गई. चीन और अमेरिका के कालीन कारोबारी भी इस कालीन को बनाने की रेस में थे, लेकिन भारत के भदोही शहर के पाटोदिया एक्सपोर्ट को कालीन निर्माण का जिम्मा दिया गया. आज गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में विश्व की सबसे बड़ी हैंडटफ्टेड कालीन होने की घोषणा की है.

निर्माता कंपनी के मालिक रवि पटौदिया ने बताया कि इस कालीन को बनाने वाले निर्यातक के लिए हम खुश है. उन्होंने कहा कि यह पूरे देश के लिए गर्व की बात है.

————

(Udaipur Kiran) / प्रभुनाथ शुक्ल

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें