हावड़ा, 05 नवंबर (Udaipur Kiran) . जिले के उलूबेड़िया थाना अंतर्गत बानीतला इलाके में बुधवार सुबह एक सात वर्षीय बच्ची का शव घर के पास स्थित तालाब से बरामद किया गया. मृत बच्ची की पहचान रिया प्रमाणिक के रूप में हुई है. मंगलवार दोपहर से ही वह लापता थी.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मंगलवार दोपहर रिया घर के पास खेल रही थी और उसके बाद से उसका कोई पता नहीं चल पाया. परिजनों ने काफी तलाश की लेकिन बच्ची का कुछ सुराग नहीं मिला. इसके बाद बुधवार सुबह स्थानीय लोगों ने रिया के घर के पास तालाब में एक शव तैरते देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी.
खबर मिलते ही उलूबेड़िया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर शरत चंद्र चटर्जी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने शुरू कर दिए हैं. तलाशी के दौरान तालाब से रिया की साइकिल भी बरामद की गई है.
पुलिस के प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, मंगलवार दोपहर साइकिल चलाते समय किसी कारणवश वह तालाब में गिर गई होगी और बाहर नहीं निकल पाई, जिससे उसकी डूबकर मौत हो गई.घटना के बाद पूरे इलाके में शोक का माहौल है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
You may also like

सेवा, करुणा और संयम ही सच्चे धर्म के आधार : बाल योगी अरुणपुरी चैतन्य

सारण के रण में 10 सीटों पर 29 लाख से अधिक मतदाता 108 उम्मीदवारों के भाग्य का करेंगे फैसला

आज सेˈ ही लहसुन के छिलके एकत्र करना शुरू कर दें, घर बैठे बनाये ये आयुर्वेदिक दवां और कमाएं लाखों﹒

मुकेश सहनी की भावुक अपील: बिहार में बदलाव की आवश्यकता

सो रहाˈ था पति पत्नी को आ गया गुस्सा उबलते पानी में मिलाकर लाई मिर्च और कर दिया कांड…﹒





