झज्जर, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . बहादुरगढ़ शहर में पुराना बराही रोड रेलवे फाटक रास्ते का इस्तेमाल करने वाले राहगीरों को शुक्रवार को इस फाटक के बजाय दूसरे रास्ते अपनाने पड़े. इस रेलवे फाटक के आसपास जरूरी नियमित मरम्मत कार्य के चलते रेल विभाग ने इस फाटक को आज शुक्रवार की आधी रात यानी 12 बजे तक के लिए बंद कर दिया है.
उत्तर रेलवे के अधिकारियों ने आम जनता को शुक्रवार रात 12 तक दिल्ली-रोहतक रेल लाइन की बहादुरगढ़ शहर में स्थित पुराना बराही रोड रेलवे फाटक की ओर न जाने की सलाह दी है. शुक्रवार सुबह से रात 12 तक मरम्मत कार्य के चलते यह फाटक बंद रखी जाएगी. इस दौरान रेल कर्मचारी व अधिकारियों के कामकाज में किसी तरह का व्यवधान न आने देने के लिए कड़ी पुलिस सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. विभाग के सीनियर सेक्शन इंजीनियर ने इस संबंध में शहर के वार्ड एक से नगर पार्षद, संबंधित पुलिस थानों, ट्रक यूनियन और तिपहिया ऑटो यूनियन को पत्र भेजकर सूचित कर दिया है.पुराना बराही रोड रेलवे फाटक बंद रहने के कारण शुक्रवार रात 12 बजे तक लोगों को वैकल्पिक रास्ते के तौर पर रेलवे फ्लाईओवर होकर नाहरा नाहरी रोड के रास्ते जाना आना पड़ेगा सीनियर सेक्शन इंजीनियर ने राहगीरों से इस दौरान सहयोग करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि इस लाइन पर रेल परिवहन व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए बराही रोड रेलवे फाटक के आसपास मरम्मत कार्य अति आवश्यक है. इसको लंबित नहीं रखा जा सकता. इसलिए इस दौरान फाटक बंद रखनी ही पड़ेगी. बता दें कि बहादुरगढ़ के इस रेलवे फाटक से हर रोज 40 से 50 हजार लोग आवागमन करते हैं फाटक बंद रहने के दौरान इन सभी को परेशानी का सामना करना पड़ेगा.
—————
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज
You may also like
घर की खुदाई में निकली 400 किलो` वजनी रहस्यमयी तिजोरी जब खोली गई तो देखने उमड़ा पूरा गांव. जब खुला तो हर कोई रह गया दंग
वाह रे लोग वह मदद की गुहार` लगाता रहा लेकिन लोग वीडियो बनाते रहे ट्रेन से गिरने के बाद जख्मी युवक ने तड़पकर अपना दम तोड़ दिया
Video: रोटी देने वाले दोस्त के पीछे` 5 KM तक दौड़ता रहा कुत्ता पूरी कहानी भावुक कर देगी
ये साधारण सा दिखने वाला कड़ी पत्ता` 15 खतरनाक बीमारियों को करता है जड़ से खत्म तरीका जान लीजिए वरना पछताएंगे
शराब का सीमित सेवन और नई भाषाएँ: एक शोध का परिणाम