नई टिहरी, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . भागीरथी विद्या सरोवर पब्लिक स्कूल बौराड़ी के कक्षा 9 में अध्ययनरत छात्र प्रतीक शुक्ला पुत्र प्रकाश एवं आरती शुक्ला का चयन अंडर-17 राष्ट्रीय स्तर की टेबल टेनिस प्रतियोगिता के लिए हुआ है.
बीते 10 से 12 अक्तूबर को विद्यालयी शिक्षा विभाग की ओर से कोटद्वार में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतीक ने सहित अन्य छात्र-छात्राओं ने विभिन्न आयु वर्ग में शानदार प्रदर्शन किया था. स्कूल के संस्थापक सचिव जोत सिंह बिष्ट, प्रधानाचार्य विमल नौटियाल, अध्यक्ष प्रेम सिंह बिष्ट, प्रबंधक विनीता बिष्ट, लक्ष्मी डंगवाल ने उनकी इस उपलब्धि पर खुशी जताई है. बताया कि प्रतीक ने 2023 और 24 में भी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया था. इसके अलावा अंडर-14 प्रतियोगिता में स्कूल के अथर्व परमार, दक्ष कठैत, हिमांशु जोशी, अंडर-17 में शिवांशु डबराल, अतुल थपलियाल, पीयूष रावत, अंडर-19 में स्नेहा रावत, शालिनी असवाल, नैन्सी परमार ने हिस्सा लिया. खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन में कोच विनीता नेगी, दीपक चौहान की अहम भूमिका रही.
(Udaipur Kiran) / प्रदीप डबराल
You may also like
मध्य प्रदेश: स्वदेशी अपनाएं, आत्मनिर्भर भारत बनाएं: हेमंत खंडेलवाल
कोंकण पूर्व निदेशक अर्चना के अंतिम संस्कार में विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियां
यूजेवीएनएल बोर्ड बैठक : धरासू विद्युत गृह की 76 मेगावाट क्षमता की टरबाइन खरीद को मंजूरी
अमेरिका में डॉक्टर बनने में कितना खर्चा आता है? इतनी है US की नंबर-1 मेडिकल यूनिवर्सिटी की फीस
सोने के गहने छोड़ दुल्हन ने पहनी मेहंदी वाली ज्वेलरी, पूरे लुक ने सड़ाया दिमाग, यूनीक लगना है तो ऐसे बनवाएं डिजाइन