नई दिल्ली, 12 मई . केंद्रीय स्वास्थ्यमंत्री जेपी नड्डा ने आज अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर स्वास्थ्य सेवा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली नर्सों को बधाई देते हुए उनकी करुणा, शक्ति और प्रतिबद्धता को सलाम किया.
नड्डा ने आज एक्स पर अपने संदेश में कहा कि इस वर्ष के विषय, “नर्सों की देखभाल कि वजह से देश को अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलती है” पर जोर दिया जा रहा है. नर्सों की भलाई सीधे हमारी स्वास्थ्य प्रणालियों और राष्ट्रीय विकास की ताकत से जुड़ी हुई है. नर्स पेशे को मजबूत करने में निवेश करने का मतलब है स्वस्थ समाज, उत्पादक समुदाय और अधिक लचीले भविष्य में निवेश करना.
उन्होंने आह्वान किया कि आज और हर दिन, उन लोगों को महत्व दें, उनकी रक्षा करें और उन्हें सशक्त बनाएं जो दूसरों की देखभाल करने के लिए अपना जीवन समर्पित करते हैं. उल्लेखनीय है कि नर्सिंग पेशे को सम्मान देने के लिए और नर्सेस के काम की सराहना करते हुए हर साल 12 मई के दिन दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है. नर्स मरीजों की देखरेख ही नहीं करतीं बल्कि डॉक्टर और मरीजों के बीच की एक मजबूत कड़ी का भी काम करती हैं.
इस दिन को मनाने का प्रस्ताव इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ नर्सेस ने साल 1953 में रखा था और साल 1974 में जाकर 12 मई को औपचारिक तौर पर अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के लिए चुना गया. साल 1820 में 12 मई के ही दिन मॉडर्न नर्सिंग की जन्मदाता कही जाने वाले फ्लोरेंस नाइटिंगल का जन्म हुआ था. इस दिन को फ्लोरेंस नाइटिंगल के सम्मान में चुना गया था.
—————
/ विजयालक्ष्मी
You may also like
विराट कोहली के रिटायरमेंट से इन 3 खिलाड़ियों की चमकी किस्मत, नंबर-4 पर कर मिल सकता है बैटिंग का मौका
Weight Loss Juices : घर पर आसानी से बनाएं ये हेल्दी जूस, तेजी से घटाएं बढ़ा हुआ वजन
आंबेडकर के जरिए मिशन 2027 में जुटी भाजपा, विपक्ष के नैरेटिव को तोड़ने की तैयारी
बनारस-कोलकाता एक्सप्रेसवे को लेकर आ गया एक और अपडेट, बिहार में अधिकारियों ने लिया अहम फैसला
भरत अहलावत का खुलासा, रणबीर कपूर के इस किरदार से प्रेरित होकर सीखा गिटार