कोरबा, 01 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Chhattisgarh के कोरबा जिले का प्रसिद्ध लाल मैदान दशहरा उत्सव के लिए पूरी तरह तैयार है. हसदेव ताप विद्युत संयंत्र कोरबा पश्चिम के मुख्य अभियंता पीके श्रीवास्तव ने सभी नागरिकों को दशहरा उत्सव में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है. यह सार्वजनिक कार्यक्रम है, जिसमें सभी लोग मिलकर दशहरा उत्सव का आनंद ले सकते हैं.
112 फीट ऊंचा रावण का पुतला, जिसकी कुल ऊंचाई 120 फीट है, लाल मैदान पर खड़ा किया गया है. दशहरा के दिन गुरुवार को लाल मैदान पर दस सिरों वाला रावण लाल-लाल आंखें दिखाएगा और अट्टहास करेगा. रात 8 बजे से आसमानी आतिशबाजी और लेजर शो का आयोजन होगा, जो आकर्षण का केंद्र होगा. इसके बाद रावण के पुतले का दहन किया जाएगा, जो असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक है.
दशहरा उत्सव समिति के मेहनतकश कर्मचारी और कारीगरों ने बुधवार दोपहर को ही रावण का पुतला लाल मैदान पर खड़ा कर लिया है. समिति ने बताया कि दशहरा उत्सव में सभी लोगों को शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जाता है और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कार्यक्रम शांतिपूर्ण और आनंदमय तरीके से आयोजित किया जाए.
(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
You may also like
त्योहारों पर बड़ा सरप्राइज: केंद्र सरकार ने DA-DR बढ़ाया, 1.2 करोड़ लोगों को मिलेगा ये फायदा!
पति के मरने के बाद बहुत खुश` थी पत्नी पुलिस को हुआ शक पकड़ा तो बोली- हां मैंने ही उसे मरवाया बताई ऐसी वजह
IND vs WI Day-1 Highlights: पहले सिराज और बुमराह चमके, फिर केएल राहुल ने ठोकी फिफ्टी, पहले ही दिन वेस्टइंडीज पर हावी हुआ भारत
बहादुरगढ़: शहर के बीचों-बीच गुजर रही माइनर में मिला भ्रूण, फैली सनसनी
गुरुग्राम: बुराई पर अच्छाई की जीत में हो हमारी भागीदारी: राजीव कुमार