पर्थ, 03 मई . पर्थ हॉकी स्टेडियम में शनिवार को खेले गए ऑस्ट्रेलिया दौरे के चौथे मैच में भारतीय महिला हॉकी टीम ने बेहतरीन संघर्ष किया, लेकिन अंत में उन्हें 2-3 से हार का सामना करना पड़ा. भारत की ओर से नवनीत कौर (35’) और लालरेम्सियामी (59’) ने गोल किए, जबकि ऑस्ट्रेलिया के लिए ग्रेस स्टुअर्ट (2’), जेड स्मिथ (36’) और ग्रेटा हेज़ (42’) ने गोल दागे.
मैच की शुरुआत से ही ऑस्ट्रेलिया ने आक्रामक रुख अपनाया और महज दूसरे मिनट में ग्रेस स्टुअर्ट ने शानदार फील्ड गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी. इसके बाद भारतीय टीम ने बराबरी के कई प्रयास किए, लेकिन पहले क्वार्टर में गोल नहीं कर पाई.
दूसरे क्वार्टर में भारत ने मजबूत डिफेंस का प्रदर्शन किया. ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलने से रोका और हाफटाइम तक स्कोर 0-1 ही रहा.
तीसरे क्वार्टर में भारत ने दमदार वापसी की. 35वें मिनट में नवनीत कौर ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलते हुए स्कोर 1-1 कर दिया. लेकिन भारत की खुशी ज्यादा देर नहीं टिक पाई क्योंकि एक मिनट बाद ही जेड स्मिथ ने शानदार फील्ड गोल कर ऑस्ट्रेलिया को फिर से 2-1 की बढ़त दिला दी. इसके बाद ग्रेटा हेज़ ने 42वें मिनट में एक और गोल कर बढ़त को 3-1 कर दिया.
अंतिम क्वार्टर में भारतीय टीम ने हमलों की झड़ी लगा दी. 59वें मिनट में लालरेम्सियामी ने बेहतरीन गोल कर स्कोर 2-3 कर दिया और मुकाबले में रोमांच भर दिया. हालांकि, अंतिम क्षणों में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया की डिफेंस को नहीं भेद पाई और मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में समाप्त हुआ.
—————
/ आकाश कुमार राय
You may also like
'पहलगाम हमले के समय यूरोप में मना रहे थे छुट्टियां', मिलिंद देवड़ा का उद्धव ठाकरे पर हमला
Pahalgam attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद सेना की बड़ी कार्रवाई के संकेत, ऑर्डिनेंस फैक्ट्रियों में हाई अलर्ट
90% लोग नहीं जानते कि कब दही खाना जहर' बन जाता है 〥
WATCH: क्या डेवाल्ड ब्रेविस और CSK के साथ अंपायर ने किया धोखा? जानिए क्या था पूरा मामला
Petrol Diesel Price in UP: क्या आपको पता है 17 पैसे लीटर घट गए हैं पेट्रोल के दाम, डीजल भी 20 पैसे सस्ता