कामरुप (असम), 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय खेल दिवस के मद्देनजर रविवार काे रंगिया स्थित सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 24वीं बटालियन एवं रंगिया क्षेत्र मुख्यालय के संयुक्त तत्वावधान में एक प्रेरणादायक साइकिल रैली का आयोजन किया गया। यह आयोजन 24वीं बटालियन के कमांडेंट एचके गुप्ता के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ, जिसका उद्देश्य समाज में फिटनेस, अनुशासन और स्वास्थ्य-जागरूकता के प्रति जनमानस को प्रेरित करना रहा।
यह साइकिल रैली 24वीं बटालियन के कार्यक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विभिन्न गांवों, कस्बों और ग्रामीण मार्गों से होकर गुजरी। इस दौरान बल के अधिकारियों और जवानों ने बड़ी प्रतिबद्धता के साथ भाग लेते हुए यह संदेश प्रसारित किया कि नियमित व्यायाम, स्वस्थ आहार और खेल गतिविधियां जीवन के अनिवार्य अंग होने चाहिए।
राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर 24वीं बटालियन द्वारा गत 29 से 31 अगस्त तक तीन दिवसीय विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें 29 अगस्त को ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ के अंतर्गत फिटनेस शपथ ग्रहण एवं बलकर्मियों के बीच खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। 30 अगस्त को हरारा गांव में एक वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों पौधे रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। वहीं 31 अगस्त को सप्ताह का समापन एक सशक्त साइकिल रैली के माध्यम से हुआ, जिसमें ‘स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं’ और ‘खेल को जीवन का हिस्सा बनाएं’ जैसे संदेशों को जन-जन तक पहुंचाया गया।
इस महत्वपूर्ण अवसर पर क्षेत्र मुख्यालय तथा 24वीं बटालियन के अनेक वरिष्ठ अधिकारीगण एवं बलकर्मी उपस्थित रहे। इनमें मुख्य रूप से द्वितीय कमान अधिकारी सुनील सिंह रावत, द्वितीय कमान अधिकारी जसबीर सिंह, उप कमांडेंट व्यंकट रमन मिश्र, उप कमांडेंट अश्वनी कुमार शुक्ला, उप कमांडेंट अनुराग सिंह, उप कमांडेंट (संचार) प्रमोद कुमार तथा अन्य अधिकारीगण एवं जवानों की भागीदारी उल्लेखनीय रही। सभी ने न केवल इस आयोजन को सफल बनाया, बल्कि इसे एक सामूहिक संकल्प का रूप दिया।
24वीं बटालियन द्वारा आयोजित यह साइकिल रैली और उससे पूर्व के कार्यक्रम न केवल बल की सामाजिक प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं, बल्कि यह भी प्रमाणित करते हैं कि एसएसबी सीमाओं के प्रहरी होने के साथ-साथ समाज के नैतिक, शारीरिक व मानसिक विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
बल का यह प्रयास भविष्य के लिए एक प्रेरक उदाहरण है और यह विश्वास दिलाता है कि 24वीं बटालियन भविष्य में भी इस प्रकार के रचनात्मक, जनहितकारी एवं सामुदायिक विकासोन्मुखी आयोजनों को निरंतर आगे बढ़ाती रहेगी। ——————
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
You may also like
RPSC: सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा के लिए सिटी स्लिप जारी, जाने किस तारीख से हैं एग्जाम
गधे` से सीख लो ये 3 बातें, हर फील्ड में सफलता कदम चूमेगी! चाणक्य नीति का वो रहस्य जो बदल देगा आपकी ज़िंदगी
11:30` बजे आया वीडियो कॉल रिसीव करते ही दिखा निर्वस्त्र लड़का करने लगा ऐसा काम महिला की निकल गई चीख
GST Council Meeting : GST पर आज होगी बड़ी बैठक, क्या बदल जाएंगी टैक्स की दरें? आम आदमी की जेब पर पड़ेगा सीधा असर
छत्तीसगढ़ और मंदसौर में ईडी की बड़ी कार्रवाई, ठेकेदारों और बिचौलियों के ठिकानों पर मारा छापा