हरिद्वार, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) । लक्सर-बलावली मार्ग पर सोमवार को कलसिया गांव के पास ग्रामीणों ने प्रतिबंधित मांस से भरी पिकअप गाड़ी पकड़ ली। गाड़ी से भारी मात्रा में मांस बरामद हुआ, जिसे बिजनौर ले जाया जा रहा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह एक तेज रफ्तार पिकअप ने एक गाय को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। इस हादसे के बाद ग्रामीणों ने गाड़ी को रोक लिया। गाड़ी की तलाशी में प्रतिबंधित मांस बरामद हुआ। घटना की सूचना पर ग्रामीणों और बजरंग दल कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा। लोगों ने सड़क जाम कर तस्करों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए पिकअप गाड़ी को आग के हवाले कर दिया, जिससे मार्ग पर घंटों जाम लगा रहा। स्थानीय विधायक उमेश कुमार मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठ गए। उनका कहना है कि जब तक दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं होगी, आंदोलन जारी रहेगा।
बजरंग दल के जिला मंत्री जिवेंद्र तोमर ने प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए कहाकि यह घटना प्रशासन की लापरवाही का नतीजा है। प्रतिबंधित मांस खुलेआम तस्करी कर लाया जा रहा था और किसी को भनक तक नहीं लगी। हम मांग करते हैं कि आरोपियों पर कठोरतम कार्रवाई हो और इस पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जाए। अगर प्रशासन सख्ती नहीं दिखाता, तो हम आंदोलन को और तेज करेंगे।
घटना की सूचना मिलते ही सीओ लक्सर के नेतृत्व में भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। हल्का बल प्रयोग करने के बाद भी प्रदर्शनकारियों ने जाम नही खोला। इस दौरान ग्रामीणों ने दो आरोपियों को पकड़कर पुलिस को सौंपा, जबकि चालक फरार हो गया। इस संबंध में बालावली चौकी प्रभारी उपेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि वाहन कब्जे में ले लिया गया है। दो आरोपितों को भी गिरफ्तार किया गया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मांस सहारनपुर से लाया गया था और बिजनौर भेजा जा रहा था। पशु चिकित्सक को बुलाकर जांच के लिए मांस के सैंपल लिये गए हैं। आरोपितों के खिलाफ़ अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। खानपुर थाना प्रभारी धर्मेंद्र राठी ने बताया मामले में कार्रवाई की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
GST Effect on Education: राजस्थान में कॉपी-पेंसिल सस्ती हुई पर कागज महंगा, छात्रों और पेरेंट्स की बढ़ी टेंशन
अभिनेत्री कावेरी प्रियम ने बताया, क्यों आकर्षक लगा उन्हें 'दूरियां' का किरदार
रानी चटर्जी ने बनारसी साड़ी में दिखाया रॉयल अंदाज, कहा- 'मुझे परदेसिया की तारीफ चाहिए'
'अगर मुझे इज्जत मिले, तो कुछ भी हासिल हो सकता है' – श्रेयस अय्यर ने पंजाब किंग्स की अगुवाई करने पर कहा
अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम में उत्तर कोरिया की छलांग, उच्च शक्ति वाले ठोस ईंधन इंजन का परीक्षण