रांची, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) ।
राजधानी रांची सहित पूरे राज्य में दुर्गा पूजा की तैयारी जोरों पर है। पूजा को लेकर एक से बढ़कर एक पूजा पंडाल बनाए जा रहे हैं।
इसी क्रम में कचहरी चौक स्थित संग्राम क्लब दुर्गा पूजा समिति इस वर्ष परंपरा और सांस्कृतिक गरिमा का अद्भुत संगम प्रस्तुत करने जा रही है। इस वर्ष यहां प्राचीन भारतीय मंदिर की शैली में पंडाल बनाया जा रहा है। पंडाल की वास्तुकला ओडिशा के लिंगराज और कोणार्क मंदिर से प्रेरित है। पंडाल के अंदर मां दुर्गा के भव्य दरबार का दर्शन होगा। दीवारों पर पारंपरिक महल का डिजाइन होगा। छतें अलंकारिक होंगी जो पंडाल के अंदरूनी हिस्से को और दिव्यता से भर देंगी। मां दुर्गा की प्रतिमा भी आकर्षक होगी। पंडाल निर्माण में पर्यावरण-अनुकूल सामग्रियों का उपयोग किया गया है।
संग्राम क्लब के कार्यकारी अध्यक्ष नीरज वर्मा ने बुधवार को बताया कि
पूजा पंडाल में साढ़े छह लाख रुपये खर्च होंगे। लाइट और साउंड दो लाख रुपये और पूजा एवं अन्य खर्च चार लाख रुपये तथा मूर्ति में डेढ़ लाख रुपये खर्च होंगे। कुल खर्च लगभग 15 लाख रुपये के आसपास आएगा।
पंडाल 55 फीट ऊंचा आए
50 फीट चौड़ा होगा। जबकि 12 फीट का मां दुर्गा का प्रतिमा होगा।
उन्होंने बताया कि सुरक्षा को लेकर सीसीटीवी कैमरे और वॉलिंटियर्स की तैनाती रहेगी। सप्तमी को पंडाल का पट सभी श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में पुलिस प्रशिक्षण केंद्र पर टीटीपी का हमला, भीषण गोलीबारी में कम से कम सात की मौत
Petrol-Diesel Price: टंकी फुल करवाने से पहले चेक कर लें लिस्ट, आज ये हैं दोनों ईंधनों की कीमतें
ये मेरा दावा है की आप हैरान रह` जायेंगे जब प्याज को हाथो पर रगड़ने, रस पीने और मोज़े में रखने के फायदे जान जाओगे तो, जरूर पढ़े
नौकरी छोड़ी, पर पुराना PF खाता भूल गए? आपकी यह एक 'गलती' खा जाएगी आपके बुढ़ापे की लाखों की कमाई
महिला विश्व कप : खाता खोलने को बेताब श्रीलंका, जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगा इंग्लैंड