यमुनानगर, 26 अप्रैल . खेतों के ऊपर से जा रही बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट होने से गांव रोड छप्पर के एक खेत में एक एकड़ में गन्ने की फसल और भूतमाजरा के खेतों में चार एकड़ में गेहूं के अवशेषों में आग लग गई. किसानों ने मौके पर दमकल गाड़ियों को बुलाकर आग पर काबू पाया और मुआवजे की मांग की .
शनिवार को भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के डायरेक्टर मनदीप सिंह रोड छप्पर ने बताया कि आज सुबह गांव रोड छप्पर और भूत माजरा के खेतों के ऊपर से जा रही बिजली की तारों में शॉर्ट सर्किट होने से गांव रोड छप्पर के एक खेत में खड़ी एक एकड़ गन्ने की फसल और गांव भूत माजरा के खेतों में चार एकड़ में गेहूं के अवशेषों में आग लग गई. सूचना मिलने पर मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया.
उन्होंने कहा कि यह सरासर बिजली विभाग की लापरवाही है, जिसके चलते तारों और ट्रांसफार्मर की मरम्मत का काम समय पर नहीं किया गया. यहां तक कि ट्रांसफार्मरों पर एक भी जीओ स्विच नहीं लगाया गया है. अगर जीओ स्विच लगे हों तो बिजली की लाइन को काटा जा सकता है. इसको लेकर हम पहले भी बिजली विभाग को कई बार जानकारी दे चुके हैं और लिखित में शिकायत भी दी हुई है. उसके बावजूद भी बिजली विभाग की ओर से कोई समाधान नहीं किया गया. जिसके चलते यह आग लगी है. उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि बिजली विभाग खेतों में लगे ट्रांसफार्मर को और बिजली के तारों को तुरंत बदले ताकि इस तरह के हादसों से बचा जा सके. हमारी यह भी मांग है कि सरकार इन किसानों को उचित मुआवजा दें.
/ अवतार सिंह चुग
You may also like
लंदन में तुर्की दूतावास के सामने कुरान जलाने वाले शख्स पर चाकू से हमला ⤙
कोर्ट ने मेहुल चोकसी के गीतांजलि समूह की संपत्तियों की नीलामी को मंजूरी दी ⤙
युवा अपनी पूरी शक्ति और सामर्थ्य के साथ देश के विकास में दें योगदान : ज्योतिरादित्य सिंधिया
टॉम क्रूज़ की अद्वितीय दौड़ और स्टंट्स पर चर्चा
ग्वालियरः ग्राम बजरंगपुरा में नशा मुक्ति हेतु विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन