रायपुर 28 अप्रैल . राजधानी रायपुर के खारुन नदी में रविवार काे नहाने के दौरान डूबे दो युवकों में से एक का शव बरामद कर लिया गया है. रविवार शाम को शुरू हुए रेस्क्यू अभियान के बाद साेमवार सुबह अर्जुन यादव का शव एसडीआरएफ की टीम ने बरामद कर लिया. वहीं दूसरे युवक भूपेश भूडे की तलाश जारी है. घटना मुजगहन थाना क्षेत्र के काठाडीह सात पाखर डैम के पास की है.
मुजगहन पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अर्जुन और भूपेश अपने दोस्तों के साथ संडे का आनंद लेने डैम पहुंचे थे. नहाने के दौरान अचानक दोनों गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे. उनके दोस्तों ने तुरंत पुलिस और राहत टीम को सूचना दी. बताया गया कि अर्जुन यादव नवा रायपुर का निवासी था, जबकि भूपेश भूडे जोरा क्षेत्र का रहने वाला है. घटना के बाद से अर्जुन के परिवार में मातम पसरा हुआ है. वहीं, भूपेश के परिजन उसकी सुरक्षित वापसी की उम्मीद में डैम के किनारे बैठकर इंतजार कर रहे हैं. एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू अभियान चलाते हुए भूपेश की तलाश में जुटी हुई है. प्रशासन ने भी घटनास्थल पर अतिरिक्त राहत बल तैनात कर दिया है.
—————
/ गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
You may also like
सोदपुर गौशाला में आधुनिक चिल्ड्रेन पार्क का लोकार्पण संपन्न
गुवाहाटी में वांछित चोर गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद
कोकराझार में एपीडीजे डॉग स्कॉट के साथ चला संयुक्त तलाशी एवं जांच अभियान
हिसार : शेयर मार्केट ट्रेडिंग में मुनाफा दिलाने के नाम पर ठगी में तीन गिरफ्तार
डीएम ने लिया ऋषिकुल में बने चार धाम यात्रा पंजीकरण केन्द्र की व्यवस्थाओं का जायजा