गुमला, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . दीपावली पर्व के मद्देनज़र उप विकास आयुक्त (डीडीसी) दिलेश्वर महत्तो ने Saturday को सिलम स्थित नारी निकेतन, वृद्धाश्रम और दृष्टिबाधित-दुर्बल विद्यालय (ब्लाइंड एवं डम्ब स्कूल) का भ्रमण किया.
इस अवसर पर उन्होंने संस्थान के निवासियों से मुलाकात कर उनके साथ समय बिताया. उन्होंने बच्चों और परिजनों के बीच मिठाइयां वितरित करते हुए दीपावली का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया.
मौके पर उप विकास आयुक्त ने वहां उपस्थित सभी बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों से बातचीत की और उनकी समस्याओं एवं आवश्यकताओं की जानकारी ली. उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि संस्थान में रहने वाले सभी व्यक्तियों को आवश्यक सुविधाएं समय पर उपलब्ध कराई जाएं.
इस अवसर पर महतो ने कहा कि ऐसे संस्थानों में रह रहे लोगों के साथ पर्व मनाना आत्मिक संतुष्टि देता है. समाज के हर वर्ग तक खुशियों को पहुंचाना ही पर्वों का वास्तविक उद्देश्य है. उन्होंने सभी को दीपावली की बधाई दी और आशा व्यक्त किया कि यह पर्व सभी के जीवन में खुशियां, स्वास्थ्य और उजाला लेकर आएगा.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
Kidney Failure Signs : पानी पीने के बाद अगर दिखें ये बदलाव, तो समझ लें किडनी दे रही SOS सिग्नल
महिला को सालों से आती थी डकारें डॉक्टर के पास` गई तो उसके भी पैरों तले खिसक गई जमीन
38 की उम्र में भी जादू बिखेर रहे लियोनेल मेसी, हैट्रिक जड़कर जीता MLS 2025 का गोल्डन बूट
तान्वी शर्मा ने विश्व जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई
अमेरिका में राष्ट्रपति ट्रम्प के खिलाफ नो किंग प्रदर्शन, हजारों लोग सड़कों पर उतरे