Prayagraj, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . उप्र के Prayagraj जिले में स्थित शास्त्री पुल से गुरुवार को एक महिला ने गंगा में छलांग लगा दी. सूचना पर सक्रिय हुई झूंसी थाने की पुलिस टीम गोताखोर एवं जाल डालकर उसकी तलाश कर रही है. लेकिन देर शाम तक कोई पता नहीं चल पाया है.
पुलिस उपायुक्त नगर मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया कि झूंसी थाने को सूचना मिली कि झूंसी के चमनगंज गांव निवासी विन्ना यादव पत्नी अजय कुमार यादव किसी बात से नाराज़ होकर घर से निकली और शास्त्री पुल पर पहुंचने के बाद गंगा में छलांग लगा दी.इस सूचना पर पहुंची झूंसी थाने की पुलिस टीम ने उसकी तलाश करने के लिए गोताखोरों एवं नाविकों के सहयोग से गंगा में जाल डालकर तलाश शुरू कर दी है.
झूंसी थाना प्रभारी ने बताया कि देर शाम तक उसकी तलाश की गई, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया है. पूछताछ के दौरान परिवार के लोगों ने बताया कि विन्ना यादव का मायका शेरडीह गांव में है. उसकी शादी वर्ष 2019 झूंसी के चमनगंज गांव निवासी अजय यादव से हुई थी. बीते कुछ दिनों से पति-पत्नी के बीच अनबन चल रही है. गुरुवार को विन्ना नाराज होकर घर से निकली और शास्त्री पुल से गंगा में छलांग लगा दी.
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like

देवेंद्र फडणवीस करा रहे मंत्रियों के परफॉर्मेंस का ऑडिट, गुजरात की तरह महाराष्ट्र मंत्रिमंडल बदलने की तैयारी?

ईपीएफओ की EDLI स्कीम क्या है? जानें कैसे नॉमिनी को मिलेगा बीमा कवर

ये चमत्कारी फल किडनी की सेहत के लिए है रामबाण फल,` पोस्ट को शेयर करें अपने जान पहचान वालों के साथ

अब म्यूचुअल फंड में निवेश होगा आसान, जान लीजिए सेबी का तगड़ा प्लान

चित्तौड़गढ़ में युवक की जहर खाने से मौत, पत्नी को मनाने ससुराल गया था




