– Chief Minister ने माँ नर्मदा नदी में 6 मगरमच्छों का कराया जलप्रवेश, कहा- जलीय पारिस्थितिक तंत्र एवं जल प्रवाह होगा सुदृढ़
भोपाल, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के Chief Minister डॉ. मोहन यादव ने कहा कि राज्य सरकार जीवों के संरक्षण के लिए संकल्पबद्ध है. माँ नर्मदा का वाहन माने जाने वाले मगरमच्छों को उनके नैसर्गिक आवास में पुनर्स्थापित करना हमारी सांस्कृतिक और पर्यावरणीय जिम्मेदारी है. मगरमच्छों के आवास के लिए यह अत्यंत अनुकूल है और उनकी उपस्थिति से नदी का पारिस्थितिक तंत्र एवं जल प्रवाह और अधिक सुदृढ़ होगा. यह महत्वपूर्ण पहल प्रदेश में चल रहे व्यापक वन्यजीव संरक्षण कार्यक्रमों की श्रृंखला का एक हिस्सा है.
Chief Minister डॉ. यादव गुरुवार को खंडवा जिले के नर्मदानगर (पुनासा) में विधिवत रूप से पूजन कर वन विहार भोपाल से लाये गये 6 मगरमच्छों को मां नर्मदा नदी के सलिल जल में स्वच्छंद छोड़ने के बाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि Madhya Pradesh में वन्यजीवों के साथ ही मगरमच्छ जलीय जीवों के संरक्षण एवं संवर्धन में निरंतर वृद्धि होगी. प्रदेश में सभी प्रकार के जीवों के संरक्षण अभियान के तहत Indian संस्कृति में मनुष्य एवं वन्यजीव परस्पर एक दूंसरे पर निर्भर हैं. मगरमच्छ जलीय पारिस्थितिक तंत्र की अहम कड़ी है. इंदिरा सागर परियोजना के बैक वाटर क्षेत्र में माँ नर्मदा के वाहन के संरक्षण एवं संवर्धन की दृष्टि से पूर्ण अनुकुल माहौल उपलब्ध है.
Chief Minister डॉ. यादव के समक्ष वन विभाग के अधिकारियों ने प्रस्तावित ओंकारेश्वर अभयारण्य के संबंध में विस्तृत कार्ययोजना एवं जानकारी दी. उल्लेखनीय है कि सामान्य वनमण्डल खण्डवा के कुल वनक्षेत्र- 283773.23 हेक्टेयर अंतर्गत प्रस्तावित ओंकारेश्वर अभ्यारण्य का कुल क्षेत्रफल 61407.09 हेक्टेयर है. जिसमें खंडवा वनमंडल अंतर्गत पुनासा, मूंदी, चांदगढ़, बलडी परिक्षेत्र शामिल हैं, वहीं देवास वनमंडल के सतवास, कॉटाफोड, पुंजापुरा, उदयनगर आदि परिक्षेत्र शामिल हैं.
इस अवसर पर जनजातीय कार्य मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह, सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, विधायकगण कंचन मुकेश तन्वे, नारायण पटेल, छाया मोरे, खंडवा की महापौर अमृता अमर यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष पिंकी सुदेश वानखेड़े सहित जनप्रतिनिधि, संभागायुक्त सुदाम खाड़े, आईजी अनुराग, डीआईजी सिद्धार्थ बहुगुणा, कलेक्टर ऋषव गुप्ता, मुख्य वन्य प्राणी अभिरक्षक शुभ रंजन सेन, Madhya Pradesh के वन बल प्रमुख वीएन अंबाड़े, वन संरक्षक वासु कनौजिया, वन मंडल अधिकारी राकेश डामोर और अधिकारी उपस्थित रहे.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
 - पैन-इंडिया साइबर फ्रॉड नेटवर्क का भंडाफोड़, आरबीएल बैंक अधिकारी समेत 5 गिरफ्तार
 - जेमिमा और हरमनप्रीत की साझेदारी ने कैसे वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को किया पस्त
 - RSS बैन को लेकर कांग्रेस में ही मतभेद! मल्किकार्जुन खरगे की मांग पर ये क्या कह रहे कार्ति चिदंबरम
 - पाकिस्तान ने रची आईएस के 1,000 आतंकवादियों को ट्रेनिंग देने की साजिश, निशाने पर जम्मू-कश्मीर: खुफिया रिपोर्ट
 - बेटी के लिए बोले नवाजुद्दीन सिद्दीकी- मैंने उसे अपनी चीजें थोपने की कोशिश की, आजकल बाप को कौन पूछता है?




