मंदसौर 8 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में कलेक्टर अदिती गर्ग की अध्यक्षता में साप्ताहिक अंतर-विभागीय समीक्षा बैठक सुशासन भवन स्थित सभागृह में संपन्न हुई। बैठक में आगामी 12 सितम्बर को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मल्हारगढ़ में आमसभा एवं गांधीसागर में गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट में सम्मिलित होने के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर सभी विभागों को आवश्यक तैयारियाँ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने स्पष्ट कहा कि समय-सीमा बैठक में जिलाधिकारी स्वयं उपस्थित रहें, प्रतिनिधि को न भेजें। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल, सीईओ जिला पंचायत अनुकूल जैन सहित सभी जिलाधिकारी मौजूद रहे।
बैठक के दौरान विभिन्न विभागों को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को गांव-गांव में स्वस्थ पेयजल अभियान चलाने तथा अपूर्ण कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। सभी नगर परिषदों को अमृत-2 योजना के अधूरे कार्य शीघ्र पूर्ण कर हैंडओवर करने कहा गया। सीसीबी द्वारा ड्रिप एवं स्प्रिंकलर योजनाओं का लाभ किसानों तक पहुंचाने हेतु विशेष शिविर लगाने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने सभी नगरीय निकायों को निराश्रित मवेशियों को गरिमापूर्ण तरीके से पकड़कर उचित स्थान पर छोड़े जाने तथा पशुपालन विभाग से प्रशिक्षण लेकर कार्य करने के निर्देश दिए। मवेशियों को पकड़ने में किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार न हो, यह भी सुनिश्चित करने पर बल दिया गया। बैठक में जिले में खाद की उपलब्धता की समीक्षा की गई। गरोठ एवं भानपुरा क्षेत्र के लिए उज्जैन रैक प्वाइंट से खाद उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने को कहा गया। दलोदा में रैक लग चुकी है तथा नीमच से भी अतिरिक्त रैक की व्यवस्था के निर्देश दिए गए।
—————
(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया
You may also like
मिताली राज स्टैंड तो रवि कल्पना गेट का हुआ वाइजेग स्टेडियम में अनावरण, दिग्गजों को मिला खास सम्मान
85 वर्ष से अधिक बुजुर्ग, दिव्यांग और आवश्यक सेवाओं में कार्यरत कर्मी गपोस्टल बैलेट से कर सकेंगे मतदान
'हमने महिला शिक्षा को हराम नहीं कहा बल्कि…', गर्ल्स एजुकेशन पर विरोध के बाद क्या बोला तालिबान?!
चाची ने भतीजे संग किया ऐसा कांड लोग` बोले- अपने बच्चों को कभी इस घर में नहीं भेजेंगे
2025 की शुरूआत से चीन में एक्सप्रेस डिलीवरी की मात्रा 150 अरब से अधिक पहुंची