मीरजापुर, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) . कार्तिक पूर्णिमा पर हुए चुनार रेलवे स्टेशन हादसे से पूरा जनपद अब तक सदमे में है. राजगढ़ थाना क्षेत्र के खम्हरिया गांव की दो सगी बहनों सहित एक ही परिवार के चार लोगों की मौत के बाद गुरूवार को भी गांव में मातम पसरा रहा. परिजन ने सभी मृतकों का अंतिम संस्कार नगर के चौबे घाट पर किया. इसके बाद चुनार गंगा घाट पर मृतिकाओं साधना, शिवकुमारी और अंजू की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान किया गया.
गुरूवार को अपना दल (एस) के जिलाध्यक्ष राम लोटन बिंद खम्हरिया गांव पहुंचे और शोकग्रस्त परिवार से मुलाकात की. उन्होंने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाते हुए मृतकों के बच्चों की शिक्षा के लिए चार हजार रुपये मासिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया.
गौरतलब है कि बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए निकलीं साधना, शिवकुमारी, अंजू और सविता ट्रेन की चपेट में आ गई थीं. चारों की मौके पर ही मौत हो गई थी. हादसे के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया था.
जिलाध्यक्ष राम लोटन बिंद ने बताया कि उन्होंने जिला प्रोबेशन अधिकारी से बात कर मृतका सविता देवी के बच्चों की पढ़ाई के लिए हर संभव आर्थिक मदद सुनिश्चित कराने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा घोषित दो-दो लाख रुपये की सहायता राशि जल्द से जल्द पीड़ित परिवारों को मिलनी चाहिए.
गांव में गुरूवार को भी शोक का माहौल व्याप्त रहा. चारों घरों में चूल्हे तक नहीं जले. दिनभर ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों का शोक संवेदना व्यक्त करने का सिलसिला जारी रहा.
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like

ट्यूटर ने दलित लड़की के साथ 2001 में किया रेप, धर्म बदलकर 24 साल तक छिपा रहा, जानिए पुलिस ने अब कैसे दबोचा

वन्दे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ: भारतीय सेना ने किया मां भारती को नमन

Lenskart IPO: लिस्टिंग से पहले ही लेंसकार्ट का जीएमपी औंधे मुंह गिरा, 108 से 10 रुपये पर आया, क्या आईपीओ के बुरे दिन आए?

Jokes: एक महाशय की ससुराल गांव में थी, एक बार वह ससुराल पहुचे और उन्होंने अपने साले साहब को... पढ़ें आगे

सिर्फ 17 खिलाड़ी हुईं रिटेन, जानें क्या है रिटेंशन का नियम? ऑक्शन में किसका होगा सबसे बड़ा पर्स!




