लखनऊ, 18 मई . उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल द्वारा अपमानित किए जाने के बाद रविवार को एक्स के माध्यम से अपनी बातों को रखा. उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि सपा मीडिया सेल के साथी आलोचना करने के दौरान जिन शब्दों का प्रयोग करते हैं, उसे पढ़ कर लगता ही नहीं कि यह पार्टी राममनोहर लोहिया और जनेश्वर मिश्र की पार्टी रह गई है. जार्ज साहब की बात तथाकथित समाजवादी भूल गए कि शिविर लगाया करो, पढ़ा – लिखा करो. अखिलेश जी, सपाइयों को लोहिया- जेपी पढ़ाइए और पंडित जनेश्वर के भाषण सुनवाइए , ताकि इनके आचरण और उच्चारण में समाजवाद झलके. लोहिया की किताबें आप पर न हो तो मैं उपलब्ध करवा सकता हूं.
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हे महान लोहिया, जनेश्वर जी. इन नादानों को क्षमा करें, इन्हें कुछ पढ़ाया – लिखाया, सिखाया व समझाया नहीं गया. ये नहीं जानते कि समाजवाद क्या है. इन्होंने समाजवाद को गाली गलौज, उदंडई और स्तरहीन टिप्पणियों की प्रयोगशाला बना दिया है. जब विपक्ष में रहते हुए इनका ये रूप है तो सत्ता में होते हुए इन्होंने क्या किया होगा, सहज अंदाज़ा लगाया जा सकता है. हैरानी ये भी कि उदंडता, अश्लीलता और अराजकता की संस्कृति के ये शिशुपाल अपने बचाव में योगेश्वर कृष्ण का नाम लेने का दुस्साहस भी कर लेते हैं. हे योगेश्वर कृष्ण, इन शिशुपालों का ऐसे ही उपचार करते रहना जैसे यूपी की जनता पिछले दस सालों से करती आ रही है. यही इनकी नियति होगी.
/ श.चन्द्र
You may also like
'हेरा फेरी 3' निर्माताओं से 'अनबन' पर 'बाबू भैया' परेश रावल ने तोड़ी चुप्पी
लोन के लिए आईएमएफ ने पाकिस्तान के सामने 11 और शर्तें रखी, भारत के साथ तनाव को बताया सबसे बड़ा जोखिम
पंजाब किंग्स ने राजस्थान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी
फरीदाबाद : गलत इलाज करने पर निजी अस्पताल के खिलाफ एफआईआर
रेवाड़ी: ऑपरेशन सिंदूर भारत की सैन्य शक्ति और रणनीतिक क्षमता का प्रमाण: राव इंद्रजीत सिंह