उत्तर 24 परगना, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जिले के गोबरडांगा-मछलंदपुर स्टेशन के बीच एक रेल पुल के पास दो रेल लाइनों के बीच से एक युवक का रक्तरंजित जब मिला जिसके गला बेल्ट से बंधा हुआ था.
अब तक मृत युवक की पहचान नहीं हो पाई है. गोबरडांगा थाने की पुलिस और बनगांव जीआरपी मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, बुधवार सुबह कुछ लोग ट्रेन पकड़ने के लिए रेलवे ट्रैक से गुजर रहे थे. तभी उन्होंने देखा कि रेलवे लाइन के पास झोपड़ी इलाके के कुछ लोग जमा हैं. पूछताछ करने पर पता चला कि एक युवक का शव वहां पड़ा है.
शव रेल लाइन के बीच पड़ा था. शव के गले में बेल्ट बंधी थी और शरीर पर गहरे चोट के निशान थे. शुरुआत में मामला आत्महत्या का लगा, लेकिन गले में बेल्ट बंधे होने और शरीर पर गंभीर चोटों के कारण पुलिस को हत्या का संदेह हुआ.
पुलिस का अनुमान है कि युवक की कहीं और हत्या कर शव को रेल लाइन के पास फेंक दिया गया है. मृतक की उम्र करीब 30 वर्ष बताई जा रही है. युवक का चेहरा बुरी तरह क्षत-विक्षत था, जिससे उसकी पहचान नहीं हो पाई. पुलिस का मानना है कि चेहरे को किसी भारी वस्तु से कुचल दिया गया ताकि पहचान छिपाई जा सके.
स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक इस इलाके का निवासी नहीं लगता. एक निवासी ने कहा कि बहुत भयानक हालत में शव मिला. लगता है पहले ही उसे बुरी तरह पीटा या कुचला गया था. फिर शव को रेल लाइन के पास फेंका गया. यह आत्महत्या नहीं लगती, हत्या ही है.
फिलहाल पुलिस हत्या का मामला मानकर जांच में जुटी है और मृतक की पहचान का पता लगाने की कोशिश कर रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
You may also like
राजगढ़ःलोन दिलाने के नाम ग्रामीणों से ठगे चार लाख से अधिक,दो आरोपित पकड़ाए
असलम ने हिन्दू नाम बदलकर किया महिला का किया शोषण, धर्मसेना ने की कार्रवाई की मांग
उद्धव गुट की याचिका पर 12 नवबंर को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
साइबर अपराधियों ने एपीके फाइल से मोबाइल हैक कर खाते से निकाली 2.70 लाख की रकम
जबलपुरः वीयू-वीआईपीएम वार्षिक अधिवेशन एवं राष्ट्रीय सम्मेलन-2025 का भव्य शुभारंभ