अगली ख़बर
Newszop

केंद्रीय अर्ध सैनिक बल के वरिष्ठ अधिकारियो ने जिला प्रशासन के साथ की बैठक

Send Push

पूर्वी चंपारण,29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) .भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में आईजी एसएसबी न्यू दिल्ली एम आर नायक की अध्यक्षता में बुधवार को पीपरा कोठी स्थित एसएसबी कैंप में केंद्रीय पैरामिलिट्री फोर्स के वरीय अधिकारियों की जिला प्रशासन के साथ बैठक हुई. बैठक में स्वच्छ व निष्पक्ष वोटिंग को लेकर अब तक की तैयारी की समीक्षा की गई. समीक्षा में भारत निर्वाचन आयोग के पूर्वी चंपारण पुलिस प्रेक्षक राघवेंद्र सुहासा, डीआईजी एसएसबी सरोज कुमार ठाकुर, जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल,Superintendent of Police स्वर्ण प्रभात, एसएसपी 71वीं बटालियन के कमांडेंट प्रफुल्ल कुमार, मेडिकल कमांडेड राजेश कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी नीरज कुमार सहित अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

बैठक में जिलाधिकारी एवं Superintendent of Police के द्वारा स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में Bihar विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा की गई तैयारी की जानकारी उपलब्ध कराई गई. निर्वाचन को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर पैरामिलिट्री फोर्स के आगमन और उनके ठहराव की विस्तृत जानकारी दी गई.

Superintendent of Police ने बताया कि जिला को मिले सशस्त्र बल लगातार एरिया डोमिनेशन एवं फ्लैग मार्च कर रहे है. इसके अतिरिक्त जिला के सभी प्रमुख मार्गों एवं चौक चौराहों पर सघन गश्ती एवं वाहनों की जांच कर रहे है. क्षेत्र भ्रमण के दौरान कमजोर वर्ग के चिन्हित पॉकेट्स में लोगों से फीडबैक प्राप्त किया जा रहा है एवं उन्हें भय मुक्त होकर चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.

जिला में अभी तक कोई बड़ी घटना प्रतिवेदित नहीं है. छोटी से छोटी घटनाओं पर नजर रखी जा रही है और अविलंब कार्रवाई सुनिश्चित कराई जा रही है. नेपाल से लगने वाले अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर सहित अंतर जिला बॉर्डर पर सघन गस्ती कराई जा रही है एवं बड़ी संख्या में वहां पर पुलिस बल को डेप्लॉयमेंट की गई है.

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें