आम जनजीवन हुआ प्रभावित,वाहनों की रफ्तार पड़ी धीमी
झांसी, 3 मई . शनिवार की सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे. सुबह के समय ग्रामीण अंचल में तेज बारिश होने की सूचना मिली तो वहीं दोपहर बाद महानगर में भी तेज आंधी के साथ बूंदाबांदी होने पर मौसम सुहाना हो गया. वहीं आम जनजीवन तेज आंधी के चलते अस्त व्यस्त भी हुआ और वाहनों की रफ्तार भी धीमी पड़ गई.
शनिवार की सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए थे.र ह रहकर शीतल हवा बह रही थी. मौसम विभाग पहले ही आगामी 5 दिन तक मौसम बदलते रहने की घोषणा कर चुका है. इसके चलते प्रदेश के तमाम जिलों में भारी बारिश भी हो रही है. जिले के ग्रामीण अंचल में भी सुबह बारिश की सूचना मिली. टहरौली क्षेत्र के बघेरा गांव में करीब आधे से 1 घंटे तक तेज बारिश हुई. इससे वाहनों की रफ्तार थम गई. वहीं आम जनजीवन भी अस्त व्यस्त हो गया. जबकि बारिश होने से तेज गर्मी में राहत मिली और मौसम सुहाना हो गया. दोपहर के बाद महानगर में भी तेज आंधी चली. करीब 40किमी की रफ्तार से हवाएं चल रही थी. चारों ओर धूल का गुब्बार था. कहीं पेड़ उखड़ गए तो कहीं होर्डिंग्स फट गए. आसमान में बादल गरजते रहे साथ में हल्की बूंदाबांदी भी कहीं कहीं देखने को मिली. आगामी तीन-चार दिन तक मौसम ऐसे ही करवटें बदलता रहेगा, ऐसा मौसम विभाग का पहले ही अलर्ट जारी हो चुका है.
—————
/ महेश पटैरिया
You may also like
गंगा दिवस पर नमामि गंगे संगठन ने गंगा घाट पर चलाया सफाई अभियान
परशुराम जन्मोत्सव शोभा यात्रा का शहर में हर चौराहे पर हुआ भव्य स्वागत
सीएम योगी के 'समुदाय' कार्यक्रम ने बदली ग्रामीण विकास की तस्वीर, गांव कर रहे शहरों को फेल
सूरजपुर जिले में आंधी-तूफान से बाधित विद्युत आपूर्ति बहाल, विभाग ने पूरी रात की मरम्मत कार्य
सूरजपुर जिले में सुशासन तिहार अंतर्गत कुल 83465 आवेदन प्राप्त हुए : कलेक्टर