अगली ख़बर
Newszop

उत्तराखंड दौरे पर केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद और सावित्री ठाकुर

Send Push

image

-Uttarakhand एआई इम्पैक्ट समिट 2025 में शामिल होंगे जितिन प्रसाद

देहरादून, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद और केंद्रीय राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर Uttarakhand दौरे पर हैं. आज (शुक्रवार) सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से Uttarakhand एआई इम्पैक्ट समिट 2025 में बतौर मुख्य अतिथि जितिन प्रसाद और राष्ट्रीय पोषण माह के समापन समारोह में सावित्री ठाकुर शामिल होंगी.

Uttarakhand में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) आधारित नवाचार, सुशासन और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए देहरादून में इसका आयोजन किया जा रहा है. समिट की थीम हिल्स टू हाई-टेक रखी गई है.

इस समिट के मुख्य अतिथि केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री जितिन प्रसाद हैं. इसमें इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्रालय, इंडिया एआई मिशन, एनआईसी मुख्यालय, आईआईटी रुड़की, आईआईएम काशीपुर, यूकॉस्ट, यू.पी.ई.एस. जैसी अग्रणी संस्थाओं और प्रदेश के प्रमुख स्टार्टअप्स के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे.

कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. दुर्गेश पंत, महानिदेशक, यूकॉस्ट के स्वागत भाषण एवं डिजिटल कुंभ विषय पर संबोधन से होगी. इसके बाद इंडिया एआई मिशन विजन पर वक्तव्य मोहम्मद वाई. सफ़ीरुल्ला, निदेशक, इंडिया एआई मिशन की ओर से दिया जाएगा. एआई इन गवर्नेंस पर उत्तराखण्ड शासन के आईटी सचिव की प्रस्तुति होगी.

समिट के तकनीकी सत्र में आईआईटी रुड़की, आईआईएम काशीपुर और ओम्निप्रेजेंट टेक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एआई आधारित नवाचार व उद्यमिता पर विचार साझा करेंगे. इसके अतिरिक्त,

एसटीपीआई एवं आईआईएम काशीपुर समर्थित स्टार्टअप्स अपने इनोवेशन प्रस्तुत करेंगे.

एनआईसी की एआई सेवाओं पर विशेष सत्र शर्मिष्ठा दास, उपमहानिदेशक, एनआईसी मुख्यालय की ओर से प्रस्तुत किया जाएगा. कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण पैनल चर्चा होगा जिसका विषय रहेगा वैश्विक एआई प्रवृत्तियां एवं विकास: उत्तराखण्ड पर प्रभाव, जिसकी अध्यक्षता प्रो. राम शर्मा, कुलपति, यू.पी.ई.एस. करेंगे.कार्यक्रम का समापन राम एस. उनियाल, महाप्रबंधक (इमर्जिंग टेक्नोलॉजी), आईटीडीए के धन्यवाद ज्ञापन से होगा.

राष्ट्रीय पोषण माह के समापन समारोह में सावित्री ठाकुर

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर आज हिमालयी संस्कृति केंद्र, देहरादून में आयोजित आठवें राष्ट्रीय पोषण के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगी. कार्यक्रम में Uttarakhand सरकार की महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य और ग्रामीण विकास मंत्री गणेश जोशी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार और Uttarakhand सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही राज्य भर से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं भी भाग लेंगी.

कार्यक्रम में मिशन सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0 के तहत पोषण चैंपियंस को सम्मानित किया जाएगा और किशोरियों को महालक्ष्मी किट का वितरण भी किया जायेगा. साथ ही मिशन शक्ति चैंपियंस को भी सम्मानित किया जाएगा.

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें