धमतरी, 7 नवंबर (Udaipur Kiran) . शहर के थोक सब्जी मंडी को अब आधुनिक सुविधाओं से युक्त हाईटेक थोक सब्जी मंडी की मांग होने लगी है. व्यापारियों का कहना है कि तेजी से विकसित हो रहे धमतरी जिले में अन्य सुविधाओं के साथ थोक सब्जी को भी आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाए.
थोक सब्जी विक्रेता संघ के अध्यक्ष कैलाश यादव ने Chhattisgarh राज्य कृषि विपणन बोर्ड के प्रबंध संचालक एवं कलेक्टर धमतरी को पत्र भेजकर तत्काल पहल की अपील की है. यादव ने पत्र में उल्लेख किया है कि श्यामतराई स्थित नवीन कृषि उपज मंडी परिसर में तत्कालीन कलेक्टर भीम सिंह के निर्देश पर 29 दुकान-गोदामों को अस्थायी रूप से सब्जी व्यापारियों को आवंटित किया गया था, लेकिन अब ये गोदाम अत्यंत जर्जर स्थिति में पहुंच चुके हैं, जिससे व्यापारियों की जान-माल को गंभीर खतरा बना हुआ है.
उन्होंने बताया कि, बरसात के दिनों में गोदामों की दीवारें और छतें टपकने लगती हैं, जिससे सब्जियों के सड़ने और खराब होने का खतरा रहता है, वहीं भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है. मंडी परिसर का अब तक सीमेंटीकरण नहीं किया गया, जिसके कारण वर्षा ऋतु में यहां घुटने तक कीचड़ भर जाती है और व्यापारिक गतिविधियां बाधित हो जाती हैं. गर्मी के मौसम में धूल और मिट्टी के कारण ग्राहकों और व्यापारियों दोनों को काफी परेशानी होती है. गोदामों के आसपास घेराबंदी न होने के कारण मवेशियों की आवाजाही बनी रहती है, जो सब्जियों को नुकसान पहुंचाते हैं. वहीं रात्रि के समय असामाजिक तत्वों की गतिविधियां भी बढ़ जाती हैं और चोरी जैसी घटनाएं हो चुकी हैं. व्यापारियों ने प्रशासन से मांग की है कि शहर में शीघ्र ही हाईटेक थोक सब्जी मंडी का निर्माण कराया जाए, ताकि व्यापारियों को सुरक्षित एवं आधुनिक दुकानें उपलब्ध हो सकें. उनका कहना है कि इससे धमतरी का थोक सब्जी व्यापार व्यवस्थित होगा, साथ ही किसानों और ग्राहकों दोनों को बेहतर सुविधा प्राप्त होगी.
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like

समाज केवल कानून से नहीं, बल्कि संवेदना से भी चलता है: मोहन भागवत

मौके और सुविधाएं नहीं मिलती थी... वर्ल्ड चैंपियन बनने वाली स्नेह राणा का खुलासा, 2017 में टूट गया था दिल

पंजाब विश्वविद्यालय की सीनेट में नहीं होगा बदलाव, अश्विनी शर्मा ने केंद्र सरकार का आभार जताया

इतना गरीबˈ था ये एक्टर, सिर्फ दूध और केले के लिए बनता था वानर﹒

Dwarka Road Rage Case: द्वारका रोड-रेज मामले में FIR दर्ज, फेमस सिंगर के कार्यक्रम से लौटने के दौरान हुआ था बवाल





